Salman Khan House Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 'मकोका' कोर्ट में दायर की चार्जशीट, जानें डिटेल्स
Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में आरोपियों के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने 'मकोका' कोर्ट में चार्जशीट दायर की है.
Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में एक अहम जानकारी सामने आ रही है. आरोपियों के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने 'मकोका' कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. इस केस में अप्रैल में 'मकोका' लगाया गया था. जबकि अब इसके तहत चार्जशीट दायर की गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक अरेस्ट किए गए आरोपियों के साथ ही लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है.
क्या है मकोका (MCOCA)?
सबसे पहले आपको बता दें कि आखिर मकोका (MCOCA) होता क्या है. MCOCA का फुल फॉर्म है 'महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट' है. इस कानून की विशेषता यह है कि जब तक केस की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आरोपी को सलाखों के पीछे ही रहना पड़ता है. आरोपी को इससे पहले जमानत नहीं दी जाती है. साल 1999 में महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के बढ़ते क्राइम के चलते यह कानून लाई थी. महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी इस कानून को फॉलो किया जाता है.
क्या है पूरा मामला?
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक सवार दो शूटर्स ने 14 अप्रैल 2024 को सुबह करीब पांच बजे फायरिंग की थी. बताया जाता है कि एक्टर के घर पर 5 राउंड फायरिंग हुई थी. इसके बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से आगे जाकर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.
गुजरात से अरेस्ट हुए थे दोनों शूटर्स
सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों शूटर्स को गुजरात से गिरफ्तार किया था. दोनों शूटर्स की शिनाख्त विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई. मामले में पुलिस ने शूटर्स को हथियार मुहैया कराने के आरोप में अनुज थापर को भी अरेस्ट किया था. जिसने जेल में सुसाइड कर लिया था. बताया जाता है कि अनुज लॉरेंस बिश्नोई से भी संपर्क में था.
फायरिंग के वक्त क्या कर रहे थे सलमान खान?
View this post on Instagram
मुंबई पुलिस ने इस केस में सलमान और उनके परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज किए थे. सलमान के अलावा उनके दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के स्टेटमेंट पुलिस ने रिकॉर्ड किए थे. वहीं सलमान ने अपने बयान में बताया था कि जब उनके घर पर फायरिंग हुई थी तब वे क्या कर रहे थे.
सलमान खान का बयान उनके घर पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था. 4 जून को दर्ज किए गए बयान में सलमान ने बताया था कि जब घर पर फयरिंग हुई थी तब वे सो रहे थे. उस रात एक्टर के घर पर पार्टी भी थी. जिस वजह से वे रात को लेट सोए थे. हालांकि गोलियों की आवाज सुनकर सलमान की नींद खुल गई थी. पांच राउंड फायरिंग में एक गोली एक्टर के घर की दीवार पर लगी थी. जबकि एक गोली नेट को चीरते हुए ड्राइंग रूम के अंदर आ गई थी.
यह भी पढ़ें: 3100 करोड़ का मालिक है रेखा के साथ नजर आ रहा यह बच्चा, इसकी पहली ही फिल्म ने जीत लिए थे 92 अवॉर्ड