Salman Khan House Firing Case: सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने भेजे थे 6 शूटर्स, 20 लाख की दी थी सुपारी, पुलिस चार्जशीट में हुआ खुलासा
Salman Khan: सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल मुंबई क्राइम ब्रांच की चार्जशीट से पता चला है कि सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने 6 गुर्गों को 20 लाख की सुपारी दी थी.
Salman Khan House firing case: इस साल अप्रैल के महीने में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने गोलीबारी की थी. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस जांच में पता चला था कि सलमान के घर रे बाहर गोलीवारी करने वाले आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के थे. वहीं अब पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले में कुछ नए चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
सलमान खान को मारने के लिए दी गई थी 20 लाख की सुपारी
दरअसल सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट से पता चला है कि
- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार की हत्या के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
- गौरतलब है कि ये अपडेट मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई और बिश्नोई गैंग के कथित मेंबर रोहित गोदेरा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद आया है.
- लेकिन इस आरोपपत्र के दाखिल होने के बाद से अनमोल और रोहित दोनों मुंबई से फरार हैं.
- महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के स्पेशल जज, बी डी शेल्के ने 27 जुलाई, 2024 को अनमोल और गोदेरा के खिलाफ स्थायी नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था.
शूटर्स को दी गई थी ये हिदायतें
कथित तौर पर, आरोप पत्र में ये मेंशन किया गया है कि अनमोल ने शूटर्स से कहा था कि उन्हें काम अच्छे से करना चाहिए क्योंकि वे इससे इतिहास लिखेंगे. 1735 पन्नों की इस चार्जशीट के मुताबिक शूटर्स से ये भी कहा गया कि वे इस काम को करने से न डरें क्योंकि इसका मतलब समाज में बदलाव लाना है. यह निर्देश एक वॉयस मैसेज के जरिए दिया गया था और उनसे यह भी कहा गया था कि वे इस तरह से गोलियां चलाएं जिससे सलमान खान डर जाएं. निशानेबाजों को हेलमेट पहनने और सिगरेट पीने की हिदायत दी गई ताकि वे निडर दिखें.
हाल ही में एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दो आरोपियों ने ये कबूल किया है कि वे चार साल पहले लॉरेंस बिश्नोई को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के बाद उसके गिरोह में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- 25 की उम्र में सलमान-शाहरुख से भी बड़ा स्टार था ये एक्टर, फिर खुद ही खराब कर लिया अपना करियर, निकला दीवाला