Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर इस साल अप्रैल में दो बाइक सवार शूटर्स ने गोलीबारी की थी. इसके बाद दोनों ही शूटर्स आगे जाकर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में अब एक शूटर ने जमानत की मांग की है. साथ ही अपराध करने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया है.
शूटर विक्की गुप्ता ने मांगी जमानत
सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले दो शूटर्स में से एक की शिनाख्त विक्की गुप्त के रुप में हुई थी. विक्की ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना रोल मॉडल बताया है साथ ही विक्की ने जमानत के लिए अनुरोध भी किया है.
विक्की गुप्ता ने क्यों चलाई सलमान के घर पर गोली
विक्की गुप्ता ने सलमान खान के घर पर गोली चलाने के पीछे की वजह भी बताई है. शूटर ने कर्ज में डूबे होने का दावा किया है और बताया कि इसी के चलते उसने अपराध किया था.
इस केस से लॉरेंस का कोई लेना-देना नहीं
सलमान खान के घर पर फायरिंग के केस में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया है. हालांकि विक्की गुप्ता का कहना है कि इस केस से लॉरेंस बिश्नोई का कोई लेना देना नहीं है. विक्की ने बताया कि बिश्नोई का नाम मामले में गलत तरीके से लिया जा रहा है.
गुजरात से अरेस्ट हुए थे दोनों आरोपी
सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह दो बाइक सवार विक्की गुप्ता और सागर पाल ने गोलीबारी की थी. एक गोली एक्टर के घर के अंदर भी आ गई थी. सलमान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि वे गोलीबारी के दौरान घर पर सो रहे थे. हालांकि गोली की आवाज चलने पर उनकी नींद खुल गई थी. पुलिस ने कुछ दिनों के बाद दोनों शूटर्स को गुजरात से अरेस्ट कर लिया था.
13 अगस्त के बाद होगी अगली सुनवाई
आरोपी विक्की गुप्ता ने अपने वकीलों अमित मिश्रा, सुनील मिश्रा और पंकज घिल्डियाल के जरिए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका अधिनियम) के तहत गठित एक विशेष अदालत के सामने जमानत याचिका दायर की थी. हालांकि अदालत ने 13 अगस्त तक मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. साथ ही आरोपी पक्ष से जमानत याचिका दायर करने का जवाब भी मांगा है. विशेष अदालत अब 13 अगस्त के बाद अगली सुनवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: 'वो जहर देता तो...', आसिम रियाज से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद 'दुल्हन' बनीं हिमांशी खुराना