Salman Khan House Firing Case में कोर्ट का बड़ा एक्शन, अनमोल बिश्नोई-रोहित गोदारा के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में स्पेशल MCOCA कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है. स्पेशल MCOCA कोर्ट ने इस मामले में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि कोर्ट का ये फैसला मुंबई पुलिस के गैंगस्टर पर संगीन आरोप लगाने के बाद सामने आया है. पुलिस ने आरोप पत्र में कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो इस वक्त जेल में बंद है. उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने एक गन मैन से सलमान खान के घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के लिए कहा था ताकि सुपरस्टार डर जाएं.
आरोपपत्र में शामिल अनमोल बिश्नोई और शूटर का ऑडियो टेप
स्पेशल महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट में पेश किए गए आरोपपत्र में अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की कुमार गुप्ता के बीच बातचीत के टेप शामिल किए गए थे. आरोप है कि अनमोल ने गुप्ता को इस तरह से गोली चलाने के ऑर्डर दिया जिससे सलमान खान डर जाए. वहीं विक्की को निडर दिखने के लिए उसे धूम्रपान करने की सलाह दी थी.