Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट
Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर के बार हुई फायरिंग मामले ने हर किसी को हैरा कर दिया है. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहिए.
LIVE
![Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/d0c85ec86cec9e0013b226fe245770a01713166800938209_original.jpg)
Background
Salman Khan House Fire News Live:रविवार तड़के मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड फायरिंग की. घटना सुबह करीब 4:51 बजे हुई. सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग करने के बाद आरोपी फौरन फरार हो गए. वहीं मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई तब सलमान खान अपने घर पर मौजूद थे.
अनमोल बिश्नोई ने ली घटना की जिम्मेदारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली। है. अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहता है. कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा अपलोड की गई एक फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के घर पर रविवार सुबह हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में लिखा गया है, "हम शांति चाहते हैं. अगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़ एकमात्र निर्णय युद्ध है, तो ऐसा ही होगा. सलमान खान, हमने आपको ट्रेलर दिखाने के लिए ऐसा किया है. ताकि, आपको हमारी क्षमताओं का अंदाजा हो जाए और हमारा टेस्ट न हो. ये आपके लिए पहली और आखिरी चेतावनी है. अब से, दीवारों या किसी खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी. ”
पोस्ट में आगे लिखा गया है, " हमारे पास दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील नाम के दो पेट डॉग भी हैं जिन्हें आप भगवान मानते हैं. अब, मुझे ज्यादा बात करने की आदत नहीं है.''
पोस्ट की जांच कर रही क्राइम ब्रांच
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वांछित अनमोल ने गोलीबारी को सलमान खान के लिए "पहली और आखिरी चेतावनी" बताया. उसने एक्टर को धमकी देते हुए कहा, "अब से दीवारों या किसी खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी. " पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनमोल के कनाडा में छिपे होने की आशंका है. मुंबई में अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि वे फेसबुक पोस्ट की जांच कर रहे हैं.
इस बीच, पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ऐसा संदेह है कि मुंबई में सलमान खान के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखे गए दो व्यक्तियों में से एक गुरुग्राम का हो सकता है.कहा जा रहा है कि 10वीं क तक पढ़ाई करने वाला विशाल गुरुग्राम का रहने वाला है और हरियाणा में कई हत्याओं और डकैतियों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ गुरुग्राम और दिल्ली में पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Salman Khan House Fire News Live: सलमान खान के फार्म हाउस पर हमले की थी साजिश- सूत्र
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग को लेक अहम खबर सामने आई है. खबर है कि इस घटना को अंजाम प्रीप्लान्ड तरीके से दिया गया है. हमलावर 1 महीने से पनवेल में किराए के मकान में रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार रेकी हुई थी. पुलिस को संदेह है कि पनवेल में सलमान के फार्म हाउस पर हमले की साजिश थी क्योंकि उन्होंने पनवेल में एक घर किराए पर लिया था.
सलमान की फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग वाले मामले को लेकर फैमिली ने अब स्टेटमेंट जारी कर दिया है. अरबाज खान ने पोस्ट कर लिखा- गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात शख्स मोटरसाइकिल से आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए, इस घटना से सलीम खान फैमिली बहुत डिस्टर्ब और शॉक्ड में है. दुर्भाग्यपूर्ण कुछ लोग जो खुद को हमारी फैमिली के क्लोज बता रहे हैं और प्रवक्ता बन रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है और हमारी फैमिली को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, जो कि गलत है.
View this post on Instagram
सलमान के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज
सलमान खान के घर पर फायरिंग का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बता दें कि रविवार सुबह 4:55 मिनट पर सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी.
पनवल में रहते थे हमलावर, 3-4 दिन रेकी के बाद किया हमला
जिन दो लोगों से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है उसके से एक शख़्स बाइक का मालिक है जिसकी बाइक का इस्तेमाल आरोपियों ने फ़ायरिंग के लिए किया था. इसके अलावा दूसरा व्यक्ति वो है जिसने आरोपियों को रुकने के लिए घर दिया था. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों में पनवेल में एक जगह घर किराए पर लिया था जहां वो फ़ायरिंग की घटना को अंजाम देने से पहले रहते थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.आरोपी पनवेल में रहते थे और यहाँ आकर सलमान के घर की रेकी करते थे. आरोपियों में बांद्रा गैलेक्सी अपार्टमेंट की 3-4 दिन की रेकी की और फिर घटना को अंजाम दिया.
Salman Khan News Live: क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार
सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच में एक महत्वपूर्ण मोड़ आ गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की कमान अपने हाथ में ले ली है. फायरिंग की घटना में दो अज्ञात बाइकर्स शामिल थे, वहीं मामले की गहराई से जांच करने के लिए अपराध शाखा की 10 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल पूछताछ कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)