Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट
Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर के बार हुई फायरिंग मामले ने हर किसी को हैरा कर दिया है. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहिए.
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग को लेक अहम खबर सामने आई है. खबर है कि इस घटना को अंजाम प्रीप्लान्ड तरीके से दिया गया है. हमलावर 1 महीने से पनवेल में किराए के मकान में रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार रेकी हुई थी. पुलिस को संदेह है कि पनवेल में सलमान के फार्म हाउस पर हमले की साजिश थी क्योंकि उन्होंने पनवेल में एक घर किराए पर लिया था.
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग वाले मामले को लेकर फैमिली ने अब स्टेटमेंट जारी कर दिया है. अरबाज खान ने पोस्ट कर लिखा- गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात शख्स मोटरसाइकिल से आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए, इस घटना से सलीम खान फैमिली बहुत डिस्टर्ब और शॉक्ड में है. दुर्भाग्यपूर्ण कुछ लोग जो खुद को हमारी फैमिली के क्लोज बता रहे हैं और प्रवक्ता बन रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है और हमारी फैमिली को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, जो कि गलत है.
सलमान खान के घर पर फायरिंग का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बता दें कि रविवार सुबह 4:55 मिनट पर सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी.
जिन दो लोगों से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है उसके से एक शख़्स बाइक का मालिक है जिसकी बाइक का इस्तेमाल आरोपियों ने फ़ायरिंग के लिए किया था. इसके अलावा दूसरा व्यक्ति वो है जिसने आरोपियों को रुकने के लिए घर दिया था. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों में पनवेल में एक जगह घर किराए पर लिया था जहां वो फ़ायरिंग की घटना को अंजाम देने से पहले रहते थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.आरोपी पनवेल में रहते थे और यहाँ आकर सलमान के घर की रेकी करते थे. आरोपियों में बांद्रा गैलेक्सी अपार्टमेंट की 3-4 दिन की रेकी की और फिर घटना को अंजाम दिया.
सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच में एक महत्वपूर्ण मोड़ आ गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की कमान अपने हाथ में ले ली है. फायरिंग की घटना में दो अज्ञात बाइकर्स शामिल थे, वहीं मामले की गहराई से जांच करने के लिए अपराध शाखा की 10 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल पूछताछ कर रही है.
सलमान ख़ान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. एक्टर की सुरक्षा में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है. बता दें कि सलमान ख़ान को फ़िलहाल Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसी कैटेगरी में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल बढ़ाया गया. इतना ही नहीं लोकल पुलिस का भी सर्विलांस बढ़ाया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबित्र सूत्र से ये भी जानकारी मिली है कि एक्टर फायरिंग की घटना से डरकर अपना घर शिफ्ट नहीं करेंगे. दरअसल कहा जा रहा था कि सलमान अपना ग्लैक्सी अपार्टमेंट का ठिकाना बदल रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने इन खबरों का खंडन किया है.
सलमान खान के घर के बाहर बीते दिन हुई फायरिंग ने एक्टर की सुरक्षा को लेकर हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि सलमान ने इस घटना के बाद भी अपने शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है और वे अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं. हालांकि अभिनेता फिलहाल किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कुछ एंडोर्समेंट और एड्स हैं. इंडिय़ा टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है, “सलमान पहले तय किए गए अपना काम करने पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं. वह इस गोलीबारी की घटना के पीछे के लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि वे यही चाहते हैं. इसके बजाय, उन्होंने इंडस्ट्री के दोस्तों और अभिनेताओं से चिंता न करने को कहा है. इसके अलावा, उन्होंने उनसे गैलेक्सी अपार्टमेंट का दौरा न करने के लिए भी कहा क्योंकि इससे सोसाइटी के दूसरे लोगों को दिक्कत हो सकती है. ”
रविवार को कई लोग इस खबर से जगे कि सुबह करीब 5 बजे मुंबई में सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई गईं. दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की थी, और पुलिस के अनुसार, शुरू में माना गया कि तीन राउंड गोलियां चलीं. पुलिस फॉरेंसिक टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर चिंता जाहिर की. एएनआई के मुताबिक, बयान में कहा गया है, ''दो लोगों ने आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाईं. सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड या भारत में ही नहीं जाने जाते, उन्हें उनके योगदान के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है. फैक्ट ये है कि मुंबई में, खासकर शहर के सबसे वीआईपी इलाके में गोलीबारी हो रही है, आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होती है जब सलमान खान खुद सुरक्षित नहीं हैं. मौजूदा चुनावी माहौल में गैंगस्टर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं.एसोसिएशन ने आगे अपने बयान में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बॉलीवुड के भाईजान की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की अपील की है.
रविवार सुबह-सुबह सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ फैंस में भी काफी चिंता पैदा कर दी है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं थीं. वहीं जांच जारी है, घटना के बाद सलमान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान उनसे मिलने पहुंचे थे. बहन अर्पिता भी पति आयुष संग एक्टर का हाल चाल लेने आई थीं. वहीं राज ठाकरे और महेश मांजरेकर भी एक्टर के घर पहुंचे थे.
एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस फिलहाल शूटर्स की तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक करीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी ऐसा जांच एजेंसियों को शक है. और ये पूरी साजिश अमेरिका में रची गई थी.एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एजेंसी शूटर्स के सिलेक्शन का जिम्मा अनमोल विश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था. बता दें कि रोहित गोदारा के पास दर्जनों की तादात में प्रोफेशनल शूटर्स हैं जो कई राज्यों में फैले हुए हैं.
कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा एक फेसबुक पोस्ट के जरिये मामले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा, ''हम शांति चाहते हैं. यदि ज़ुल्म के ख़िलाफ़ एकमात्र निर्णय युद्ध है, तो ऐसा ही होगा. सलमान खान, हमने आपको सिर्फ ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें और इसका टेस्ट ना करें. ये पहली और आखिरी चेतावनी है. इसके अलावा, हमारे पास दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम पर दो पेट डॉग हैं, जिन्हें आप अपना भगवान मानते हैं. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. जय श्री राम!"
बैकग्राउंड
Salman Khan House Fire News Live:रविवार तड़के मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड फायरिंग की. घटना सुबह करीब 4:51 बजे हुई. सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग करने के बाद आरोपी फौरन फरार हो गए. वहीं मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई तब सलमान खान अपने घर पर मौजूद थे.
अनमोल बिश्नोई ने ली घटना की जिम्मेदारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली। है. अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहता है. कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा अपलोड की गई एक फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के घर पर रविवार सुबह हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में लिखा गया है, "हम शांति चाहते हैं. अगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़ एकमात्र निर्णय युद्ध है, तो ऐसा ही होगा. सलमान खान, हमने आपको ट्रेलर दिखाने के लिए ऐसा किया है. ताकि, आपको हमारी क्षमताओं का अंदाजा हो जाए और हमारा टेस्ट न हो. ये आपके लिए पहली और आखिरी चेतावनी है. अब से, दीवारों या किसी खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी. ”
पोस्ट में आगे लिखा गया है, " हमारे पास दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील नाम के दो पेट डॉग भी हैं जिन्हें आप भगवान मानते हैं. अब, मुझे ज्यादा बात करने की आदत नहीं है.''
पोस्ट की जांच कर रही क्राइम ब्रांच
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वांछित अनमोल ने गोलीबारी को सलमान खान के लिए "पहली और आखिरी चेतावनी" बताया. उसने एक्टर को धमकी देते हुए कहा, "अब से दीवारों या किसी खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी. " पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनमोल के कनाडा में छिपे होने की आशंका है. मुंबई में अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि वे फेसबुक पोस्ट की जांच कर रहे हैं.
इस बीच, पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ऐसा संदेह है कि मुंबई में सलमान खान के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखे गए दो व्यक्तियों में से एक गुरुग्राम का हो सकता है.कहा जा रहा है कि 10वीं क तक पढ़ाई करने वाला विशाल गुरुग्राम का रहने वाला है और हरियाणा में कई हत्याओं और डकैतियों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ गुरुग्राम और दिल्ली में पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -