Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करके नदीं में फेंक दी थी बंदूक, तलाश में सूरत पहुंची पुलिस
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में मुंबई पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस केस में अब एक नया अपडेट सामने आया है.
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग के बाद हर कोई परेशान हो गया था. दो बाइकसवार आकर सलमान के घर के बाहर फायरिंग करके गए थे. सलमान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद उनके परिवार से लेकर फैंस तक हर कोई
टेंशन में आ गया है. गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और आए दिन इस केस में नया अपडेट सामने आ रहा है. अब एक और अपडेट सामने आया है. मुंबई पुलिस बंदूक ढूंढने के लिए सूरत गई है.
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने इस फायरिंग में जिस बंदूक का इस्तेमाल किया उसकी तलाश के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सूरत पहुंची. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के इंचार्ज दया नायक अपनी टीम के साथ गुजरात गए हैं.
नदीं में फेंक दी थी बंदूक
क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया की उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूक सूरत की एक नदीं में फेंकी थी. सूरत के तापी नदीं में बंदूक फेंकने की बात आरोपियों ने पुलिस से कही. जिसके बाद से पुलिस की टीम सूरत में सर्च कर रही है.
अनमोल बिश्नोई ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- हम शांति चाहते हैं. लेकिन, अगर जंग से ही न्याय मिलेगा, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं. अगली बार दीवारों पर या खाली घर में गोली नहीं चलाई जाएगी.
सलमान ने काम पर की वापसी
घर के बाहर फायरिंग के बाद सलमान खान ने काम पर वापसी कर ली है. वो शुक्रवार को मुंबई से दुबई एक इवेंट में शामिल होने के लिए गए हैं. सलमान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है एयरपोर्ट पर सलमान सिक्योरिटी से घिरे नजर आए. उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत भी नहीं की थी.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से YRF को मिली राहत, 'फैन' फिल्म से 'जबरा' सॉन्ग हटाए जाने के मामले पर नहीं देना होगा मुआवजा