Salman Khan House Firing: रविवार सुबह 5 बजे बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई. जिस समय बाइक सवारों ने सलमान के घर गोलीबारी की उस समय एक्टर अपने घर में ही थे. सलमान के घर के बाहर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके घर की दीवारों पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं.
भाईजान के घर हुई फायरिंग को KRK ने बताया ड्रामा
वहीं घर के बाहर फायरिंग होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान खान से फोन पर बात की. उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. वहीं अब इन सबके बीच कमाल राशिद खान एक्स पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. केआरके ने X पर पोस्ट करते हुए सलमान पर निशाना साधा है.
केआरके ने 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये सब सल्लू का ड्रामा है. सल्लू भारत का सबसे बड़ा गैंगस्टर है और बाकी सभी गैंगस्टर उसके लिए काम करते हैं. उन्होंने सुबह 5 बजे हवा में गोली क्यों चलाई, जब सभी लोग सो रहे थे. दया और पब्लिसिटी पाने के लिए उसने ये सब इंतजाम किया होगा! क्योंकि वह जानता है कि मैं ये खुलासा करने जा रहा हूं कि उसने सुशांत सिंह के साथ क्या किया.'
बता दें कि भाईजान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने आकर कई राउंड फायरिंग की है. दोनों शख्स बाइक पर आए और हवा में गोलियां चलाकर फरार हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. बालकनी पर फोरेंसिक टीम को गोली के निशान मिले है. पुलिस फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
वहीं इस घटना के बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर के बाहर होने वाली फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग का जिम्मा लिया है. इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. इस घटना के बाद सलमान खान के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने किया गुस्सा जाहिर
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी गुस्सा जाहिर किया है. अशोक ने कहा है कि, 'जिन बाइक सवार ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की है वे काफी एक्टिव क्रिमिनल हैं. मैं ऐसा मानता हूं कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही इन लोगों को पकड़ लेगी और इन पर सख्त कार्रवाई करेगी. मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र सरकार इसपर ऐसा एक्शन लेगी जो सलमान खान के साथ जो हुआ है वो आगे किसी के साथ ना हो.'