Salman Khan House Shooting: सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को दो बाइकसवारों ने आकर शूटिंग की थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस केस को सॉल्व करने में लगी हुई है. कई लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है और कई से पूछताछ भी चल रही है. अब फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जिस चार्जशीट को फाइल किया है उसमें अनमोल बिश्नोई की शूटर विकीकुमार गुप्ता से हुई 9 मिनट की बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट शामिल है. अनमोल और विकी के बातचीत के बीच एक मामा का जिक्र बार बार सुनाई देता है. जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामा की तलाश में लग गई है.


एबीपी न्यूज के हाथ अनमोल और विक्की की बातचीत की पूरी ट्रांसक्रिप्ट लगी है. जिसमें अनमोल अपनी बातों में बार-बार मामा का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं.


अनमोल बिश्नोई: मेरी मामा से बात हुई थी, वह कह रहे थे की, ये ना हो जाये सरेंडर ना हो जाये, सरेंडर भगवान के पास हो, कही और होने की जरूरत नहीं. 


विकी कुमार गुप्ता: अभी आप मामा से बात किए है?


अनमोल बिश्नोई: मामा से हुई थी मेरी बात.


विकीकुमार गुप्ता: अभी मैंने मामा से बात की है, दूसरा मेरा भाई, भाईजी जैसे आप दोनो भोई है. लॉरेन्स सर और आप वैसे ही मै आपने भाई को आपका नंबर सेंड कर रहा हूं, मैं उसका नंबर आपके पास सेंड कर रहा हूं. अगर अगले दिन को मैं पकड़ं गया तो, आप उसे कॉन्टक्ट करे. मेरा मामा जिससे भी बात हुआ. और मैने भी अपने भाई को सारी बात बता दी है.


अनमोल बिश्नोई: क्या बताया आपने पहले, मुझे वो बताओ.










पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये मामा दरअसल इन शूटर्स का हैंडलर है. इसी हैंडलर को लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को रिक्रूट करने की जिम्मेदारी दी थी. इस हैंडलर ने शूटर विकी कुमार और सोनू को इस वारदात के लिए रिक्रूट किया था. अब पुलिस को इस मामा की तलाश है.


क्राइम ब्रांच का यह भी कहना है कि मामा दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को ही कहा जाता है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनीं Sana Makbul, रैपर Naezy रहे रनर-अप, पोल में खुलासा