Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर फायरिंग के बाद गुजरात ही क्यों भागे थे आरोपी? बड़ी वजह का खुलासा
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी मुंबई से भागकर गुजरात गए थे. अब इसका खुलासा हुआ है कि वो आखिर गुजरात ही क्यों गए थे.
Salman Khan House Firing: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों खबरों में बने हैं. दरअसल, रविवार सुबह उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी. सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया. दोनों पुलिस हिरासत में हैं. दोनों सलमान के घर के बाहर फायरिंग करके मुंबई छोड़ गुजरात भाग गए थे. अब इसका खुलासा हुआ है कि वो गुजरात कैसे गए और क्यों गए थे.
ऐसे पहुंचे मुंबई से गुजरात
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को बताया गया था कि फायरिंग के बाद उन्हें बार-बार अपना ट्रांसपोर्ट मोड बदलते रहना है. साथ ही जितना जल्दी हो सके मुंबई, महाराष्ट्र से बाहर निकल जाना है. इसलिए आरोपियों ने फायरिंग के तुरंत बाद बांद्रा के माउंट मेरी में ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और वहां से ऑटो रिक्शा से बांद्रा स्टेशन गए.
फिर लोकल गाड़ी से सांताक्रुज और वहां से उतर कर टैक्सी से मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी तक टैक्सी से, फिर वहां से ट्रक से गुजरात में फिर सूरत, अहमदाबाद और फिर ऐसे ही अलग-अलग सवारी बदलते हुए भुज पहुंच गए.
सवाल है दोनों गुजरात ही क्यों गए?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनमोल विश्नोई VOIP के जरिए आरोपियों के संपर्क में था और उन्हें गाइड कर रहा था. अनमोल विश्नोई ने ही उन्हें बता रखा था कि वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार बिल्कुल नहीं जाना है, क्योंकि वहां तुम्हारा गांव है. पुलिस वहां पहले पहुंच जाएगी.
दूसरा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब नहीं जाना क्योंकि पुलिस को पता है कि हमारी गैंग इन इलाकों में सक्रिय है, तो वो वहां जरूर तलाश करेगी. इसलिए अनमोल विश्नोई ने दोनों को गुजरात या दक्षिण भारत में कुछ दिन के लिए छिपने को कहा था. यही वजह है कि आरोपी सबसे पहले गुजरात भागे.
मगर सवाल ये है कि अगर इतनी सावधानी बरत रहे थे तो मोटरसाइकिल बांद्रा में ही क्यों छोड़ दी और उसका नंबर प्लेट भी नहीं बदला? पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल ओएलएक्स के जरिए डीलर से ली गई थी. आरोपी उसे खरीदने वाले चौथे मालिक थे. मगर रजिस्ट्रेशन नंबर किसी ने भी बदला नहीं था, तो पहले मालिक के नाम पर ही थी. इसलिए आरोपियों को लगा था कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी. वो पहले मालिक पर ही शक करेगी.
ये भी पढ़ें- फायरिंग के बाद गुस्से में थे सलमान, क्राइम ब्रांच दर्ज करेगी बयान, CM शिंदे बोले- गैंग को मिट्टी में मिला देंगे