गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर फंसे सलमान खान-ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, 3 पूर्व क्रिकेटर्स को भी भेजा गया लीगल नोटिस
Tobacco Endorsement Case: गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक बुरी तरह फंस गए हैं. टाइगर श्रॉफ समेत 3 पूर्व क्रिकेटर्स को भी लीगल नोटिस भेजा गया है.
Tobacco Endorsement Case: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Sgroff) और सलमान खान (Salman Khan) को गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर लीगल नोटिस भेजा गया. वहीं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. दरअसल, ये सितारे और क्रिकेटर गुटखा कंपनियों का प्रचार करते हैं और इसे लेकर ही लखनऊ हाईकोर्ट के वकील मोतीलाल यादव ने इन सभी 6 लोगों को लीगल नोटिस भेजा है.
शाहरुख, अजय और अक्षय को जारी हुआ था नोटिस
मोतीलाल यादव की ही याचिका पर कुछ दिन पहले शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को केंद्र सरकार ने लखनऊ हाइकोर्ट के निर्देश पर नोटिस जारी किया था.
सितारों के खिलाफ दायर होगी याचिका
मोतीलाल यादव ने जो लीगल नोटिस इन 6 लोगों को भेजा है उसमें साफ तौर पर लिखा है कि 15 दिन के भीतर वह इन गुटखा कंपनियों के साथ विज्ञापन का जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसे खत्म करें. अगर ऐसा वो नहीं करते हैं तो जो मामला कोर्ट में चल रहा है उसमें कंटेंप्ट के रूप में इन लोगों का भी नाम शामिल किया जाएगा या फिर सभी के खिलाफ भी एक नई PIL दायर होगी.
इससे पहले पान मसाला कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को नोटिस जारी किया गया था. केंद्र सरकार के वकील ने इस अवमानना याचिका पर लखनऊ पीठ को इस अपील को खारिज करने की अर्जी भी दी.
9 मई को होगी सुनवाई
केंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को ये भी बताया कि इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय भी कर रहा है. इस वजह से इस याचिका को खारिज कर दिया जाए. न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने इस अवमानना याचिका को पारित किया है. अगली सुनवाई 9 मई, 2024 को निर्धारित की गई है.