Salman Khan Injury: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा उनके एक लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते सलमान ने मीडिया को कंफर्म किया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट आई है. वो दर्द अभी भी उन्हें है और ऐसा उनके लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं. डांस करने के दौरान उनकी तकलीफ उनके चेहरे पर दिख रही है.


गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए. सलमान ने खुद ये वीडियो शेयर किया है और उसमें डांस करते भी दिख रहे हैं लेकिन उनके चेहरे पर परेशानी भी दिख रही है जो उन्हें चोट के कारण है. सलमान ने फिर भी सबकी खुशी के लिए वहां शिरकत की.


गणपति विसर्जन पर सलमान खान का वीडियो वायरल


सलमान खान ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो गणपति विसर्जन का है जो उन्होंने फैमिली के साथ घर पर ही किया. सलमान इको फ्रेंडली गणेश जी का विसर्जन घर पर ही छोटा सा तालाब बनाकर किए जिससे समुद्र के तट पर गंदगी ना हो. सलमान के इस कदम पर चर्चा तो है ही साथ में उनकी चोट की बातें भी हो रही है. सलमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी.'






इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान फैमिली के साथ थिरकते दिख रहे हैं लेकिन ठीक से डांस नहीं कर रहे. इसकी वजह ये है कि पिछले दिनों उनकी पसलियों में चोट आई है जो धीरे-धीर रिकवर हो रही है. फिर भी समलान गणपति विसर्जन के मौके पर परिवार के साथ नजर आए. 


कैसे लगी सलमान खान को चोट?


पिछले हफ्ते सलमान खान ने कंफर्म किया था कि फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट लगी है. 'बिग बॉस 18' के प्रोमो शूट के दौरान सलमान ने पैपराजी से बात की थी जिस दौरान उन्होंने चोट पर बात की. उन्होंने कहा था कि दो पसलियां टूटी हैं लेकिन अब आराम है.


बता दें, सलमान खान की फिल्म सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले हो रही है जिसे ए आर मुरुगादोस डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की ये 4 फिल्में डालती हैं दिमाग पर गहरा असर, इनमें से एक तो परेशान भी कर सकती है आपको!