Salman Khan Condolence To Addu: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियो में बने रहते हैं. वहीं वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात फैंस से शेयर करते रहते हैं. फिलहाल सलमान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने एक महिला को श्रद्धांजली दी है. वहीं फैंस इस बात को जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं कि आखिर सलमान ने जिसे अपनी श्रद्धांजली दी है वो महिला कौन हैं?
सलमान खान ने पोस्ट कर एक महिला को दी श्रद्धांजली
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर देर रात एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में एक्टर ने एक महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “ मेरी प्यारी अद्दू, उस प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, जो आपने मुझे दिया, जब मैं बड़ा हो रहा था. आपके लिए बहुत सारा प्यार, रेस्ट इन पीस माई डियर अद्दू.”
सलमान की पोस्ट पर यूजर्स कर रहे तमाम दावे
वहीं सलमान खान की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है और फैंस काफी सवाल और दावे भी कर रहे हैं.. सलमान के इस पोस्ट पर जहां फैंस ने भी श्रद्धांजली दी तो वहीं कई सवाल कर हे हैं आखिर ये अद्दू कौन है. इन सवालों पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि ये सलमान खान की केयर टेकर थीं. वहीं कुछ का कहना है कि ये महिला सलमान खान की नैनी थी. हालांकि एक्टर ने इस बारे में कुछ क्लियर नहीं किया है ऐसे में इसे लेकर पुख्ता कुछ कहा नहीं जा सकता है.
सलमान खान वर्क फ्रंट
वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' हाल ही में रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग औसत रही और ये सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. वहीं सलमान अब जल्द 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:-'रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात