Salman Khan Intreactin With Fans After House Firing: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवारों ने फायरिंग की थी. इस घटना ने हर किसी को सुपरस्टार की सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है. वहीं घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद पहली बार सलमान खान ने बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस से मुखातिब हुए हैं.


फायरिंग की घटना के बाद फैंस से मुखातिब हुए सलमान
दरअसल सलमान खान ने सोशल मीडिया पर कॉम्बैट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस इवेंट में वह 20 अप्रैल को दुबई में भाग लेंगे.एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था)  पर वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "उम्मीद है कि कल आपसे मुलाकात होगी..."


वीडियो में सलमान ने कहा, "तो मैं अभी दुबई में हूं और कल मैं इस प्रोग्राम कराटे कॉम्बैट में शामिल होने जा रहा हूं. मैं उस इवेंट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. आप इसे खुद देखें, लेकिन मैं आपके साथ एक कहानी शेयर करना चाहता हूं. मैं इस बच्चे को जानता हूं जो 2 साल की उम्र से ताइक्वांडो, जुजित्सु कर रहा था और फिर एक दिन हमारा संपर्क टूट गया.”


 






दुबई के लिए शुक्रवार को रवाना हुए थे सलमान खान
इसके बाद सलमान ने कहा, "आज ही मुझे पता चला कि कराटे कॉम्बैट का प्रेसिडेंट वही लड़का है और उसका नाम आसिम है." बता दे कि  कराटे कॉम्बैट एक ऐसा ब्रांड है जो पहले प्रोफेशनल फुल-कॉन्ट्रेक्ट कराटे लीग को प्रमोट करता है. ये अप्रैल 2018 से दुनिया भर में कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है, बता दें कि सलमान खान पिछले रविवार को अपने घर  के बाहर फायरिंग की घटना के बाद शुक्रवार सुबह दुबई के लिए रवाना हुए थे. वह अपनी बुलेटप्रूफ एसयूवी से एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर हाई सिक्योरिटी के साथ दिखे.


 फायरिंग की घटना पर सलमान ने अभी तक नहीं दिया कोई बयान
वहीं सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना की बात करें तो एक्टर ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने इस घटना के बारे में इंडिया टुडे से बात की थी. सलमान खान के पिता सलीम ने कहा था, “इस बारे में बात करने का कोई फायदा नही है ये जाहिल लोग हैं जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा ना. उन्होंने (मुंबई पुलिस) हमें और हमारे दोस्तों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है, तो इसका मतलब है कि वे इस पर काम कर रहे हैं. ''


सलमान खान वर्क फ्रंट
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम की एक रिपोर्ट मुताबिक, अपने पहले के वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के बाद, सलमान थान जून 2024 में एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म, ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट भी रेडी बताई जा रही है. बस इस पर भाईजान के अप्रूवल का इंतजार हो रहा है.


यह भी पढ़ें:- Maidaan Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ का हुआ बुरा हाल, 9 दिन बाद भी 30 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म