Salman Khan Interesting Throwback Story: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कभी 'ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की तैयारियों में व्यस्त हैं. इसके अलावा दबंग खान की फिल्म टाइगर 3 भी जल्द पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. सलमान खान (Salman Khan) को ऐसे ही बॉलीवुड का दबंग खान नहीं कहा जाता है. 'भाईजान' करोड़ों दिलों पर राज़ करते हैं. सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं. लेकिन एक वक्त था जब सलमान को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. आज हम आपको एक्टर (Salman Khan Throwback Story) से जुड़ा वो मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं. जब सलमान को अपनी पैंट के नीचे 5-6 लेडीस लेगिंग्स पहननी पड़ी थीं.
दरअसल, सलमान खान ने भले ही फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन उन्होंने करियर में सही पहचान फिल्म 'मैने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya) से हासिल की है. सलमान से जुड़ा ये मजेदार किस्सा भी उनकी इसी फिल्म का है. यह किस्सा उस वक्त का है जब 'मैने प्यार किया' के फेमस सॉन्ग 'कबूतर जा जा' की शूटिंग चल रही थी. गाने में सलमान खान ने ग्रे कलर का एक सूट-पैंट पहन रखा है.
गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर जैसे ही एक्शन बोलते हैं सलमान कबूतर के साथ कैमरे में पोज देने लगते हैं. तभी अचानक से डायरेक्टर कट बोल देते हैं. ये देख सभी सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर हुआ क्या. इसके बाद सूरज बड़जात्या बताते हैं कि सेट पर बहुत तेज हवा चल रही है, जिसकी वजह से सलमान की पैंट बहुत ही ज्यादा उड़ रही है, जिसकी वजह से उनकी टांगे लकड़ी की तरह पतली लग रही हैं.
सलमान खान को पहननी पड़ी थी लड़कियों की लेगिंग्स
और ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि सलमान (Salman Khan Struggling Days) करियर के शुरुआती दिनों में बहुत ही दुबले-पतले हुआ करते थे. उस वक्त सेट पर बहुत तेज हवा चल रही थी, जिसकी वजह से उनकी पैंट पैरों से चिपक जा रही थी और उनके पैर बहुत ही ज्यादा पतले दिख रहे थे. ऐसे में इस बात का सोल्यूशन यानि उपाय सोचते हुए सलमान को पैंट के नीचे 6-7 लड़कियों वाली लेगिंग्स पहनाई गईं. ताकि पैंट अगर उनके पैरों में चिपके भी तो पतले न लगे. इससे सलमान के पैर ठीक लगने लगे और फिर जाकर पूरा गाना सूट किया गया.
इजिप्ट के सिंगर के प्रपोजल पर Urvashi Rautela का बयान, बोलीं- पहले ही दो पत्नियां और 4 बच्चें....
Sapna Chaudhary Song: नए हरियाणवी गाने में सपना चौधरी ने उठाई बंदूक, गजब का डांस देख थिरक उठेंगे आप