VIDEO: 'दबंग 3' की नई हीरोइन को IIFA अवॉर्ड में लेकर पहुंचे सलमान खान, जानें कौन हैं ये
कल अचानक सलमान खान अपनी इस हीरोइन के साथ आईफा अवॉर्डस में पहुंचे और दोनों ने साथ-साथ पोज दिया. इसके बाद ये तस्वीर देखते ही हर कोई ये जानने को उत्सुक हो रहा है कि आखिर ये है कौन?
![VIDEO: 'दबंग 3' की नई हीरोइन को IIFA अवॉर्ड में लेकर पहुंचे सलमान खान, जानें कौन हैं ये Salman Khan Introduces his Dabangg 3 actress Saiee Manjrekar at IIFA Awards VIDEO: 'दबंग 3' की नई हीरोइन को IIFA अवॉर्ड में लेकर पहुंचे सलमान खान, जानें कौन हैं ये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/19110407/BeFunky-collage-22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा एक और हिरोइन ने एंट्री मार ली है. सलमान अब तक बॉलीवुड में कई सितारों को लॉन्च कर चुके हैं और ये चेहरा भी लोगों के लिए बिल्कुल नया है. कल अचानक सलमान खान अपनी इस हीरोइन के साथ आईफा अवॉर्डस में पहुंचे और दोनों ने साथ-साथ पोज दिया. इसके बाद ये तस्वीर देखते ही हर कोई ये जानने को उत्सुक हो रहा है कि आखिर ये है कौन?
तो आपको बता दें कि इनका नाम साई मांजरेकर है और ये जाने माने एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं. आपको याद दिला दें कि महेश मांजरेकर फिल्म दबंग में नज़र आ चुके हैं और दबंग 3 में उनकी बेटी को सलमान खान इंट्रोड्यूस कर रहे हैं.
काफी समय से साई की एंट्री को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन कल सलमान ने खुद ही उन्हें लोगों से इंट्रोड्यूस करा दिया.
आईफा अवॉर्डस में ग्रीन कार्पेट पर पोज देने के बाद सलमान ने मीडिया से बात की. सलमान ने यहां कहा, ''ये सई मांजरेकर हैं और इनके फादर 'दबंग' में थे और अब उनकी बेटी अब 'दबंग 3' में दिखेंगी.''
वहीं सई ने कहा, ''मैं इनके वजह से यहां आ सकी हूं तो मैं उनकी शुक्रगुजार हूं.'' इसके तुरंत बाद सलमान ने याद दिलाया कि उन्होंने दबंग फिल्म के दौरान सोनाक्षी सिन्हा को भी आईफा अवॉर्डस के दौरान ही इंट्रोड्यूस कराया था.
आपको बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है जिसे पसंद किया जा रहा है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगी. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देखें IIFA अवॉर्ड्स के दौरान सई और सलमान खान की VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)