Salman khan Biography And Trivia: हॉट, डैशिंग, हैंडसम और करोड़ों दिलों को धड़काने वाला दबंग. वो तो बॉलीवुड में बस एक ही हैं और वह हैं वन एंड ओनली सलमान खान. दिलदार दबंग की दबंगई से तो सभी वाकिफ हैं. उनका ये नेचर उनकी रील लाइफ के साथ-साथ उनकी रीयल लाइफ में भी नजर आता है. सलमान बॉलीवुड का वो चेहरा है, जिसे सभी प्यार करते हैं, चाहे वो फिल्म निर्माता-निर्देशक हो या फिर हीरो-हीरोइन. उन्हें सभी दिल से चाहते हैं और उनकी इज्ज़त करते हैं. सलमान अपने हाथ में एक ब्लू रंग के नग का ब्रेसलेट पहनते हैं, जिसे उनका लकी चॉर्म माना जाता है, लेकिन सलमान खुद बन चुके हैं, लोगों के लिए उनका लकी चॉर्म. वक्त आने पर दबंग खान ने बढ़ चढ़कर लोगों की खूब मदद की है. फिर चाहे वो निर्माता, निर्देशक, हीरो, हीरोइन हो या फिर कोई न्यू कमर ही क्यूं ना हो.




वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुआ एक किस्सा


वक्त के साथ सलमान खान और भी ज्यादा दिलदार होते जा रहे हैं. उनकी इस दिलदारी का राज़ है उनमें आने वाला अच्छा बदलाव. एक समय वो भी था जब सल्लू मियां को कभी भी गुस्सा आ जाया करता था, उसे लड़कपन कहें या जवानी का जोश. ऐसा फेज़ वैसे सभी की लाइफ में आता है, जब अकल कम और जोश ज्यादा होता है. यह वाकया उस समय का है जब एक वरिष्ठ पत्रकार की फोटो को सलमान ने गाली दी थी, सलमान खान के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर उन्हें काफी बुरा लगा था. इस किस्से की वजह से सलमान को तकरीबन चार साल के लिए उस न्यूज़ पेपर के संपादक ने उनकी खबरों को छापने पर प्रतिबंध लगा दिया था, ये झगड़ा तब जाकर शांत हुआ जब सलमान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज हुई.


इस झगड़े को खत्म कराने के लिए फिल्म 'हम आपके है कौन' (Hum Aapke hai kaun) के डायरेक्टर-राइटर खुद सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ उनका पूरा परिवार दिग्गज पत्रकार को मनाने के लिए उनके ऑफिस गया था. तब भी बात नहीं बन सकी. इसके बाद सलमान के पिता ने खुद पत्रकार से ये मसला खत्म करने के लिए कहा और इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फोन पर उन्हें समझाया. तब जाकर कहीं पत्रकार साहब ने सलमान को माफ किया और फिर उस नामचीन अखबार में सलमान की खबरों से पूरा पेपर भर जाया करता था, क्योंकि उस समय उनकी फिल्म ‘हम आपके है कौन’ रिलीज हुई थी. खैर इस मसले के बाद सलमान और दिग्गज पत्रकार के बीच गिले-शिकवे दूर हो गए. अब का सलमान पहले से कहीं ज्यादा नरम दिल और बेहतर इंसान बन चुके हैं.




मददगार सल्लू मियां


ये बात तो सौ फीसदी सच है कि अब सलमान पहले के मुकाबले बिल्कुल बदल चुके हैं. वह एक बेहतर ऐक्टर तो पहले से ही थे, लेकिन अब वो किसी की भी मदद करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते. सलमान की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ चुकी है, जिसे कोई स्टार भी टक्कर नहीं दे सकता. सलमान खान कई नेक काम करते रहते हैं, जैसे कि वह अपने एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ के तहत कई लोगों की मदद करते रहते हैं. खासकर जब कोरोना जैसी महामारी हुई तब सलमान कि एनजीओ ने बढ़ चढ़कर लोगों की मदद की.


लकी चार्म है सलमान


ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान जिस पर भी अपना हाथ रख देते हैं, उसकी किस्मत ही बदल जाती है. फिर चाहे वो स्टार्स की हो या फिर किसी आम फैन की. सलमान ने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को काम दिया, जिसमें कैटरीना कैफ, ज़रीन खान, स्नेहा उल्लाल, हिमेश रेशमिया जैसे कई नामचीन चेहरे शामिल है. सलमान ने वक्त आने पर सभी की मदद की है और आज भी करते हैं.


सलमान जैसा कोई नहीं!


संकट की घड़ी में सलमान ने 25,000 श्रमिकों को 1500 रुपये देकर उनकी मदद की थी, तो वहीं उन्होंने अपने एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ और ‘आई लव मुंबई’ के साथ मिलकर लोगों तक फूड पैकेट्स के अलावा प्लाजमा, ऑक्सीजन पहुंचाने तक की कामयाब कोशिश की. इसके अलावा वह 18 साल के एक बच्चे की पढ़ाई करने में भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं.