तीन हफ्ते से घर पर अकेले हैं सलीम खान, सलमान खान ने Video शेयर कर कहा- मैं डर गया
सलमान खान ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो पिछले करीब तीन महीनों से अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं.
कोरोना वायरस के चलते पिछले लंबे समय से लोग अपने घरों में हैं. सरकार ने देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है जिसके चलते जो जहा हैं उसे वहीं रहने के लिए कह दिया गया है. ऐसे में जो सेलेब्स जहां थे वो भी वहीं फंसकर रह गए हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो ऐसे में अपने घर जाना चाहते हैं पैदल ही अपने गांव या घर जाने के लिए निकल पड़े हैं. ऐसे में अब इन हालातों को देखते हुए सलमान खान ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो पिछले करीब तीन महीनों से अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं.
वीडियो में सलमान खान के साथ सोहेल खान का बेटा निर्वान बैठा नजर आ रहा है. इसमें वो बता रहे हैं कि निर्वान ने तीन हफ्तों से अपने पिता को नहीं देखा है. ये लोग फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए यहां आए थे और फिर लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस कर रह गए. सलमान ने बताया कि उनके पिता सलीम खान भी पिछले तीन हफ्तों से घर पर अकेले हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि फिल्म का डायलॉग जो गर सो मर गया इन परिस्थितियों में लागू नहीं होता. बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में तो जो डर गया वही बच गया. इस वीडियो में वो अपने फैंस से घर पर रहने की अपील करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि हां वो डर गए हैं और इसीलिए घर पर हैं. साथ ही वो अपने फैंस से भी कह रहे हैं कि वो भी डरें और घर पर रहे हैं. इस समय डरकर घर पर रहने में ही असली बहादुरी है.