सलमान खान जल्द लॉन्च करेंगे अपना यूट्यूब चैनल, नाम भी हो गया है तय
अपने इस यूट्यूब चैनल के ज़रिए से सलमान खान अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को शेयर करेंगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके यूट्यूब चैनल को 'बीइंग सलमान खान' नाम दिया गया है. सलमान अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने काम व निजी जिंदगी की झलकियां व मजेदार वीडियोज साझा करते हैं और उनके प्रशंसकों को इसकी और मांग रहती है.
एक सूत्र के मुताबिक, अपने इस यूट्यूब चैनल के ज़रिए से सलमान खान अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को शेयर करेंगे, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें और ज्यादा करीब से जान पाएंगे.
इस बीच, सलमान अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स को कोविड-19 के बारे में अवगत कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस ट्विस्ट के साथ साल 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक दृश्य को रीक्रिएट किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.
आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों पनवेल के अपने फॉर्महाउस पर हैं. वो फॉर्महाउस से अपनी कई वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक मज़ेदार वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो अपने घोड़े के साथ साथ खुद भी घास खाते नज़र आए थे. लॉकडाउन की वजह से सलमान अपने कई करीबियों और रिश्तेदारों के साथ फॉर्महाउस में ही वक्त गुज़ार रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
जमकर ट्रोल हो रहा था 'मसकली 2.0', अब क्रिटिसिज्म पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी
जब जावेद अख्सर से गिर गया था सूप तो शबाना के गुस्से को ऐसे किया था शांत, मजेदार है ये VIDEO