मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इमामी ग्रुप के तेल ब्रांड का प्रचार करते देखा जाएगा. इस ग्रुप में सलमान मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ शामिल हो गए हैं. इमामी के तीन ब्रांड- इमामी हेल्थी एंड टेस्टी, हिमानी बेस्ट च्वॉइस और रसोई हैं.
सलमान का इस ग्रुप के साथ बना नया विज्ञापन जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसे ऑप्टिक्स इंक के जरिए बनाया गया है. और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.
इस बारे में इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य वर्धान अग्रवाल ने कहा, "सलमान के फैंस की संख्या बहुत बड़ी है, जो उनकी फिल्मों-'किक', 'दबंग', 'टाइगर जिंदा है' और 'बजरंगी भाईजान' से और भी बढ़ गई है. हमें लगता है कि वो अमिताभ के साथ इस स्पॉन्सरशिप में शामिल होने वाले सबसे सही हैं. वो हमारे ब्रांड को सही ढंग से लोगों को तक पहुंचाएंगे."
इमामी ब्रांड का प्रचार शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर जैसे कलाकार कर चुके हैं.