मुंबई: करीब पांच महीने पहले सलमान खान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग का लुत्फ उठाने निकले थे, तभी अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने उनका वीडियो बनाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड्स ने उनके साथ बदसलूकी की और उनका फोन भी छीन लिया.


इस मामले में अशोक ने पहले तो डी. एन. नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन जब पुलिस को ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो अशोक अदालत पहुंच गए थे. अब इस मामले पर बुधवार को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने डी. एन. नगर पुलिस स्टेशन को मामले की अच्छी तरह से तफ़्तीश करने और 14 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.


साइकिल पर निकले सलमान ने कर दिया कुछ ऐसा कि पुलिस स्टेशन पहुंचा मामला, जानें क्या है पूरा 'साइकिल विवाद'


क्या था मामला? 
अंधेरी इलाके में अशोक पांडे नाम के पत्रकार के लिए सलमान खान की साइकिल चलाते हुए वीडियो बनाना एक बुरा अनुभव साबित हुआ था. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए एक निजी चैनल में काम करने वाले पत्रकार अशोक पांडे ने दावा किया था जब उन्होंने सलमान की साइकिल चलाते हुए वीडियो बनाने‌ की कोशिश की तो सलमान ने अपने सुरक्षाकर्मियों के जरिए उन्हें ऐसा करने से मना किया और इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई थी. जिसके बाद उनके एक बॉडीगार्ड ने उनके सहयोगी कैमरामैन को धक्का भी मारा. इस बीच सलमान खुद आए और उन्होंने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया.


हालांकि पत्रकार अशोक पांडे द्वारा विरोध जताने के बाद सलमान के बॉडीगार्ड्स ने उनका मोबाइल वापस तो कर दिया, मगर अशोक पांडे का कहना था कि सलमान ने उनके साथ बड़ी ही बदतमीजी से बात की. अशोक पांडे ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि जब वो अपनी कार में बैठे थे और उन्होंने सलमान को साइकिल चलाते हुए देखा तो उन्होंने सलमान के बॉडीगार्ड्स से सलमान का वीडियो बनाने की अनुमति ली थी.


इसके बाद ही उन्होंने सलमान का वीडियो बनाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद सलमान ने न सिर्फ उन्हें ऐसा करने से रोका, बल्कि मोबाइल लौटाने के दौरान उन्हें अपशब्द भी कहे. अशोक का कहना है कि इससे पहले वो सलमान को अपने पत्रकार होने की बात भी बता चुके थे, मगर इसपर सलमान ने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.


सलमान इस रवैये से आहत अशोक पांडे ने उनके खिलाफ अंधेरी के डी.एन. नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें लिखा गया था कि उनकी कार में से उनका मोबाइल छीनना उनकी निजता का हनन है और किसी को भी फिर चाहे वो कोई सेलेब्रिटी ही क्यों ने हो, किसी के निजी सामान को छूने का हक नहीं है.


इस मामले पर उस वक्त एबीपी न्यूज़ ने सलमान खान का पक्ष जानने की भी कोशिश की थी‌ मगर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया था.


'गणपती बाप्पा' की भक्ति में जमकर नाचे सलमान खान, पहले नहीं देखा होगा उनका ये अनोखा अंदाज़