Howdy Modi: अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस मेगा इवेंट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से काफी अच्छी दोस्ती दिखी. इस इवेंट के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी उत्साहित दिखाई दिए और पीएम मोदी के लिए सोशल मीडिया पर उनके इस दौरे को लेकर ट्वीट भी किए. यहां देखिए कुछ ऐसी बड़े सेलेब्स के ट्वीट:


सलमान खान
पीएम मोदी को और डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर शेयर करते हुए सलमान खान ने ट्वीट किया- "पीएम मोदी और प्रेसीडेंट ट्रंप की ये मुलाकात दोनों देशों के लिए एक बेहद खास है..."





करण जौहर
फिल्म मेकर करण जौहर भी पीएम मोदी के भाषण से काफी इंप्रेस दिखाई दिए. करण जौहर ने ट्वीट किया- "भारत और दुनिया भर में रह रहे भारतीय लोगों के लिए ये गर्व भरे पल हैं. पीएम मोदी ने क्या शानदार भाषण दिया. प्रेसीडेंट ट्रंप भी हैरान रह गए जब वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी को चीयर किया."








अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ट्वीट किया- "#HowdyModi में सबकुछ बहुत शानदार रहा. मैंने कभी दो देशों के बीच ऐसी बॉन्डिंग नहीं देखी. ह्यूस्टन में पचास हजार भारतीयों की प्रतिक्रिया और जयकार भावनात्मक और ऐतिहासिक थी. और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप एक वास्तविक रॉकस्टार हैं. जय हो!"





ऋषि कपूर
हाल ही में न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर भारत लौटे ऋषि कपूर ने लिखा- "#howdymodi “Go Modi” - “Go Trump” - Houston, US. Proud of our being. समुदाय पर गर्व है. भारत पर गर्व है."





विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने लिखा- "नरेंद्र मोदी जी हम भारतीयों को इतना गौरवान्वित करवाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हमने केवल यह कल्पना की थी, आपने इसे वास्तविकता में बदल दिया."




मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया- "दुनिया के सबसे शानदार लीडर और लोकतंत्र के सबसे बड़े चेहरों को पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को एस मंच पर देखना ऐतिहासिक पल रहे. आशा है कि भाविष्य में दोनों देशों के बीच और मजबूत रिश्ते होंगे."