सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार था. दूसरा फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है तो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की रौनक और बढ़ गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग करने वाली हैं. फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज और ईद की अवसर तो देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 'भारत' पहले दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. फिल्म जबरदस्त एडंवास बुकिंग को भी फैंस का काफी जबरदस्त रिएक्शन मिला है. पहले दिन की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह 'एवेंजर एंडगेम' और 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार, भारत के सुबह के शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह के शोज 6- से 70 प्रतिशत तक भरे हुए हैं. सुमित ने पहले दिन 35-40 करोड़ रूपए की कमाई का अनुमान लगाया है.





बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को मिलेगा क्योंकि बुधवार और गुरुवार को ईद की छुट्टी रहेगी और ऐसे में सभी सलमान की ईदी के लिए भी एक्साइटेड हैं. वहीं शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को फिर से छुट्टी मिल जाने से, फिल्म को कमाई करने का अच्छा अवसर मिल जाएगा. इस लिहाज से ऐसा माना जा रहा है कि अगर दर्शकों को सलमान खान फिल्म पसंद नहीं भी आती है तो भी इसका प्रर्दशन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार होने वाला है.





आपको बता दें कि देश भर में इस फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज इस फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन मिली है. ऐसे में वर्ल्डवाइड स्क्रीन काउंट की बात करें तो सलमान खान की भारत को दुनिया भर में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.


'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' पर आधारित है. फिल्म भारत में एक ऐसे आम इंसान की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने जीवन में कई तरह के पड़ाव को पार करता है. मंगलवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.