Tiger 3 देखने गए फैंस ने थिएटर को बना डाला स्टेडियम, स्क्रीन के सामने लोगों ने जमकर किया डांस...देखें Video
Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' रिलीज हो गई है. कई फैंस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे. इस दौरान दर्शकों ने सिनेमाघरों को अपने धमाल से स्टैडियम ही बना डाला है.
Tiger 3 Fans Reaction : सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सुबह 6 बजे से लगे शोज के लिए भी थिएटर्स फुल नजर आए हैं. एडवांस बुकिंग में भी भाईजान की फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई कर ली है. इस बीच सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें टाइगर के लिए ऑडियंस का पागलपन देखने को मिल रहा है.
टाइगर 3 के देखने गए फैंस ने थिएटर को बनाया स्टैडियम
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भाईजान की ऑडियंस ने थिएटर्स को ही स्टेडियम में तब्दील कर दिया है. इस वीडियो मे थिएटर्स में लोग बैठकर नहीं बल्कि स्क्रीन के सामने खड़े होकर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. स्क्रीन पर धमाकेदार अवाजा में फिल्म का गाना लेकर प्रभू का नाम चल रहा है और ऑडियंस खड़े होकर इस गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
The film #Tiger3 is heading to create a record for highest collections on Diwali Pujan day. The audience are living the film & are dancing on the song Leke Prabhu ka naam. pic.twitter.com/FTYYidkZrF
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) November 12, 2023
साथ ही वीडियो सलमान के लिए दर्शकों की भरपूर प्यार भी देखने को मिल रहा है. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि ये थिएटर नहीं बल्कि कोई स्टैडियम है. ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
#Pathaan pic.twitter.com/FGhrPgPqmc
— sᴀʙᴇʀ sʀᴋɪᴀɴ'sᴷᴷᴿ™ (FAN) (@SASrkians) November 12, 2023
फैंस ने ढोल नगाडों के साथ किया था टाइगर 3 का स्वागत
सिर्फ थिएटर्स के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी फैंस का खूब धमाल देखने को मिला था. इंटरनेट पर सामने आई वीडियो में टाइगर के फैंस उसी गेटअप में गेयटी गैलेक्सी के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ टाइगर का स्वागत किया था. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़ रुपेय
बता दें कि, फिल्म का क्रेज इस कदर है कि इसने ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है. इसके साथ ही फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान के कैमियों ने भी फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी.