Tiger 3: दिवाली के दिन ही क्यों रिलीज हो रही है सलमान खान की 'टाइगर 3'? मेकर्स के मास्टर प्लान का हो गया खुलासा!
Salman Khan Tiger 3: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर मेकर्स ने जबरदस्त रणनीति बनाई है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.
Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पॉपुलर स्पाई-थ्रिलर फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में एक बार फिर सलमान के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी नजर आएगी. हालांकि, अब फिल्म की रिलीज को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं.
ये मूवी 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन इस मूवी को रिलीज को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. अमूमन फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं या फिर गुरुवार को रिलीज कर दी जाती हैं, जिससे वीकेंड तक फिल्म की कमाई में इजाफा हो, लेकिन यश राज फिल्म्स ने 'टाइगर 3' को लेकर अलग तरह की स्ट्रैटजी बनाई है.
फिल्म की रिलीज को लेकर क्या है मेकर्स की रणनीति?
'टाइगर 3' के मेकर्स की नजर ज्यादा कमाई पर है और इसलिए दिवाली यानी रविवार को फिल्म रिलीज करने का प्लान बनाया गया है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 12 नवंबर को पूरे भारत में दिवाली मनाई जाएगी और जाहिर है कि उस दिन कम संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर्स पहुंचेंगे, लेकिन ओवरसीज मार्केट में 'टाइगर 3' एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को रिलीज हो रही है. यानी फिल्म को अच्छा-खासा बिजनेस मिलेगा. मेकर्स का प्लान है कि ओवरसीज मार्केट में एक दिन पहले 'टाइगर 3' रिलीज होने से दूसरे दिन यानी 12 नवंबर (दिवाली के दिन) को भारत में फिल्म को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा. 13 नवंबर को पब्लिक हॉलीडे है, जिससे फिल्म की कमाई में और इजाफा होगा.
View this post on Instagram
इस दिन शुरू होगी फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले जारी हो चुका है, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 5 नवंबर से शुरू होगी. वहीं, इस बीच यश राज फिल्म्स ने ऐलान कर दिया है कि 12 नवंबर को देशभर में 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग सुबह 7 बजे से रखी जाएगी. इस फिल्म को 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स 2डी और अन्य कई फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में सलमान खान की 'टाइगर 3' लगभग 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है.
'टाइगर 3' में दिखेगी इमरान हाशमी की खलनायकी
बताते चलें कि 'टाइगर 3' (Tiger 3) यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन के रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान को टक्कर देने के लिए इमरान हाशमी ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसकी झलक फिल्म में देखने को मिलेगी. इस मूवी को ऑडियंस हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देख सकेगी.
यह भी पढ़ें- 2018 में लगा खत्म हो गया करियर! 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर की ऐसी वापसी, दे डाली 2200 Cr कमाने वाली 2 फिल्में