Salman Khan Film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. पहले दिन का कलेक्शन ठीक ठाक था, लेकिन ईद पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है, लेकिन लोग उनकी फिल्म की तुलना शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से कर रहे हैं.
KKBKKJ का दूसरे दिन का BO कलेक्शन
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बहुत अच्छा बिजनेस किया. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, सलमान की फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा रहा. KKBKKJ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25.75 करोड़ रुपये रहा. महज दो दिन में ही फिल्म ने 41.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘पठान’ के बाद एक यही फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है.
तीन दिन में सलमान की फिल्म का निकलेगा दम!
एक तरफ सल्लू मियां के फैंस उनकी इस फिल्म की कामयाबी से गदगद हैं, तो दूसरी ओर कई लोग कह रहे हैं कि वह शाहरुख खान की पठान को टक्कर नहीं दे सकते हैं. संडे के बाद भाईजान की फिल्म का दम निकल जाएगा. एक ने कहा, ‘कुछ भी कर लो शाहरुख से आगे नहीं जा पाएगा.’ कई लोग तो कह रहे हैं कि तीसरा दिन से फिल्म का कलेक्शन नीचे जाएगा. एक ने लिखा, ‘संडे को कलेक्शन में गिरावट आएगी, फिर मंडे से तो वॉट लग जाएगी. पहला बहुत बेकार होगा, फिर सहा नहीं जाएगा.’
एक अन्य ने कमेंट किया, “ये मूवी सिर्फ अपना बजट रिकवर कर पाएगी.” एक और यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोग कह रहे थे कि पठान सलमान खान की वजह से चली पर ये तो फर्स्ट डे का कलेक्शन दो दिन में बीट नहीं कर पाई.’ एक ने दावा किया, ‘तीन दिन में पिक्चर खत्म.’
यह भी पढ़ें- Salman Khan Lucky Bracelet: सलमान खान ने आमिर संग दोस्ती के लिए दी ये कुर्बानी, फैंस हुए परेशान