'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के पहले वीकेंड का वार में ही कंटेस्टेंट की हरकतों से सलमान खान (Salman Khan) रोद्र रूप दिखाई दिया है. सलमान ने शो शुरू होते ही बाथरूम का ताला तोड़ने पर प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास लगाई. सलमान ने उन्हें डांटते हुए कहा कि, प्रतीक तुम इस वक्त बहुत ही मूर्ख लग रहे हो, क्या तुम्हारी मां या बहन उस वक्त बाथरूम में नहा रही होती तब भी तुम ऐसे ही ताला तोड़ते. इतना ही नहीं सलमान ने वहां अपना आपा खोते हुए, प्रतीक को गाली तक दे दी थी.
शेफाली जरीवाला ने किया प्रतीक को सपोर्ट
वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को सलमान की ये बात बेहद पसंद आई और कई यूजर्स प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. इसी बीच बिग बॉस 13 में नजर आनी वाली कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी प्रतीक के सपोर्ट में आईं, और उन्होंने कहा कि, #PratikSehajpal गलती इंसान से ही होती है, आप मजबूत रहें और अपने गुस्से को काबू में रखें, आपको अभी लंबा रास्ता तय करना है!.
प्रतीक पर बरसे हितेन तेजवानी
वहीं इसकी दूसरी तरफ टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हितेन तेजवानी ने सलमान खान की बात पर अपनी सहमति जताई, उन्होंने इसपर एक ट्वीट करते हुए कहा कि, परिवार से बड़ा कोई शो नहीं है, खासकर मां और बहन! #PratikSehejpal बड़े हो जाओ! #बिगबॉस15 #बीबी15 #सलमान खान
बता दें कि बिग बॉस 15 को पहले हफ्ते से ही दर्शकों का काफी प्यार मिला है. फैन्स शो में हर कंटेस्टेंट का पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि, इस बार विनर का खिताब कौन अपने नाम करने में कामयाब हो पाता है.
ये भी पढे़ं-