सलमान खान ने की फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर की तारीफ, ट्विटर पर लिखा- झक्कास
मलंग एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुनाल खेमू और दिशा पटानी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
![सलमान खान ने की फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर की तारीफ, ट्विटर पर लिखा- झक्कास Salman Khan liked the trailer of the movie Malang सलमान खान ने की फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर की तारीफ, ट्विटर पर लिखा- झक्कास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/13050113/Malang.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मल्टीस्टारर फिल्म मलंग का ट्रेलर आउट होने के बाद ये दर्शकों को खूब पसंद आया. वहीं अब बॉलीवुड के दबंग सलमान को इसका ट्रेलर खूब पसंद आया है. ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की है. फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुनाल खेमू और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं.
सलमान खान ने फिल्म मलंग का ट्रेलर देखकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, "उई मां...झकास ट्रेलर." सलमान खान का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं सलमान के इस ट्वीट को 20 हजार से ज्यादा री-ट्वीट किया जा चुका है.
Ouiii ma .... jhakaas trailerhttps://t.co/u16uRg2kZH@AnilKapoor #AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 12, 2020
फिल्म मलंग को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर के मुताबिक, इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी को प्यार हो जाता है. एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में दो किलर्स की प्रेम कहानी नजर आने वाली है. जिस अवतार में आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं उनकी सभी फिल्मों से उनका ये किरदार काफी जुदा है. ट्रेलर में आदित्य अपनी गठीली बॉडी को फ्वॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
वहीं दिशा की बात करें तो वह इस फिल्म में जबर्दस्त अंदाज में सिजलिंग करती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर की मानें तो फिल्म के कलाकार फन के लिए लोगों का कत्ल करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसा कि आदित्य के डायलॉग - ''मेरे लिए जान लेना मेरा नशा है.'' से मालूम होता है.
अनिल कपूर की बात करें तो अनुभवी अभिनेता इस फिल्म में जो पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, ट्रेलर में कुछ सबसे रोमांचक डायलॉग्स उनके ही हैं. कुणाल खेमू का भी इस ट्रेलर में जिक्र होता है. हालांकि, अन्य किरदारों की तुलना में उनका रोल छोटा नजर आ रहा है. ये फिल्म सात फरवरी को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें
Box Office: दीपिका की 'छपाक' से आगे निकली अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी', जानें कलेक्शन अब अनुष्का शर्मा भी खेलेंगी क्रिकेट, महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में करेंगी कामट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)