मुंबई: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ का हाल ही में यूएई शेड्यूल पूरा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर दंबग खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सलमान खान अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. जहां एक तस्वीर में सलमान चेक शर्ट और सिम्पल पैंट में नज़र आ रहे हैं वहीं, दूसरी तस्वीर में वो जैकेट में नज़र आ रहे हैं.


बताया जा रहा है कि जैकेट वाली सलमान की तस्वीर यूएई में हुई शूटिंग के दौरान की हैं. वहीं दूसरी तस्वीर कहां की है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. आपको बता दें कि फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई और दूसरा माल्टा में शूट किया गया था, जबकि तीसरे शेड्यूल की शूटिंग यूएई में हुई. अब खबर है कि जल्द ‘भारत’ की टीम पंजाब में इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग करेगी.





बता दें कि जब से फिल्म ‘भारत’ का एलान हुआ है तभी से ये चर्चा में है. पहले प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लिए जाने और फिर बाद में उनके इस फिल्म को अचानक छोड़ जाने को लेकर ये सुर्खियों में रही. प्रियंका की जगह फिल्म में बाद में कैटरीना कैफ को शामिल किया गया.





इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं. अली इससे पहले सलमान के साथ फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ और सुल्तान में काम कर चुके हैं. अब वो तीसरी बार सलमान की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ‘भारत’ में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, आसिफ शेख, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.





ये भी पढ़ें: 

बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं 'तेरा घाटा' में नज़र आ चुकी ये एक्ट्रेस, देखें  

सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, फराह खान ने बधाई देते हुए कहा- Baby Mirza Malik से मिलने आ रही हूं! 

Kedarnath First Poster : सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' का पहला पोस्टर रिलीज़, 7 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 

प्रियंका चोपड़ा की Wedding का जश्न शुरु, ब्राइडल शॉवर में तोड़े सारे नियम, देखें तस्वीरें और Videos 

मलाइका से तलाक पर अरबाज़ खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने 21 साल तक कोशिश की 

प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, क्यों निक जोनास पर आया उनका दिल