नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शक्स की वीडियो वायरल हो रही है जो बिल्कुल सलमान खान की तरह दिखता है. ये वीडियो पाकिस्तान के कराची में किसी ने शूट की है और टिकटॉक सोशल साइट पर पोस्ट की है. इसे देखने के बाद सलमान खान के फैंस क्रेजी हो रहे हैं. सलमान के फैंस उन्हें टैग करके पूछ रहे हैं कि क्या ये उनकी वीडियो है? और वो कराची में क्या कर रहे हैं.
ये वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि सलमान जैसा दिखने वाला शख्स कराची के बोल्टन में मोटरसाइकिल पार्क कर रहा है. ये शख्स सिर्फ दिखने में ही सलमान जैसे नहीं है बल्कि उसका पहनावा, हेयर स्टाइल सब कुछ दबंग खान से प्रेरित है.
देखें वीडियो
इसे देखने के बाद देखिए फैंस कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जल्द ही सलमान खान फिल्म भारत में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे कलाकार नज़र आएंगे.
‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं. अली इससे पहले सलमान खान के साथ ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सलमान खान की ये फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में रही है. पहले प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म को छोड़ने की वजह से और फिर उसके बाद उनकी जगह पर कैटरीना कैफ के आने की वजह से.
VIDEO: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने बताया कितना चैलेंजिंग था फिल्म 'ठाकरे' में काम करना