Salman Khan Video: सलमान खान अपने फैंस के साथ हमेशा मस्ती करते हुए नजर आते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि भाईजान का पारा चढ़ जाता है. वैसे तो सलमान हमेशा ही अपने फैन्स से हंसकर मिलते हैं और उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग हो गया है. सलमान खान का फैन पर गुस्सा फूट गया है. उन्होंने फैन को फटकार लगा दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सलमान खान का ये वीडियो जो वायरल हो रहा है वो एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में सलमान चलते जा रहे हैं और एक फैन दूर से उनकी वीडियो बना रहा है. सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ चलते नजर आ रहे हैं. जैसे ही सलमान उस फैन को सेल्फी देता देखते हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है.


सलमान को आया गुस्सा
सलमान जैसे ही फैन को सेल्फी देता देखते हैं तो तुरंत उन्हें गुस्सा आ जाता है और वो उस पर फोन बंद करने के लिए चिल्लाते हैं. सलमान की टीम भी फैंस से कैमरा बंद करने के लिए कहती है.






सलमान के फैंस को आया गुस्सा
इस वीडियो पर कई लोग कमेंट करके उस फैन को खरी खोटी सुना रहे हैं. हर कोई कह रहा है कि सेलेब्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. एक ने लिखा- क्या ओके सर. बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेस को फॉलो करना बंद कर दो. वहीं दूसरे ने लिखा- क्यों अपनी बेइज्जती कराते हो भाई.


सलमान खान हाल ही में जामनगर से मुंबई वापस आए हैं. वो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए गए हुए थे. सलमान खान की डांस और मस्ती करते हुए वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया था. उनकी डांस परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें: ‘तीस मार खां’ में Katrina को नहीं लेना चाहती थीं फराह खान, फिर कैसे हुई थी फिल्म में एक्ट्रेस की एंट्री?