मुंबई: आज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन पर भाईजान ने 27 दिसंबर की मिडनाइट पिता सलीम खान, बहन अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल शर्मा के साथ केक काटा. इस साल सलमान ने अपना जन्मदिनअपने फार्महाउस की जगह भाई सोहेल खान के घर पर मनाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने पार्टी की जगह में बदलाव अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के चलते किया, क्योंकि सलमान डिलीवरी के समय अर्पिता के पास रहना चाहते हैं. बता दें कि डॉक्टर ने अर्पिता को 27 दिसंबर की ही डिलीवरी डेट दी है.


सलमान खान अपनी लाइफ में परिवार को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं और यह कई मौकों पर देखने को भी मिलता है. डॉक्टर ने अर्पिता को 27 दिसंबर की डिलीवरी डेट दी तो भाईजान सलमान ने अपना बर्थडे अपने फार्महाउस की बजाय भाई सोहेल खान के घर मनाया. इससे साफ़ जाहिर होता है कि दबंग खान के लिए परिवार कितनी अहमियत रखता है. आइये देखते हैं सलमान की परिवार के साथ कुछ खास तस्वीरें और वीडियो










































फिल्म 'मैंने प्यार किया' से हुई थी करियर की शुरुआत


फिल्मी दुनिया में मैंने प्यार किया से एंट्री मारने वाले सलमान खान के लिए इस साल की आखिरी फिल्म रही है दबंग-3. मैंने प्यार किया सिर्फ सलमान खान के लिए ही डेब्यू फिल्म नहीं थी बल्कि इस फिल्म के साथ राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या भी बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले थे. बस यूं मान लीजिए कि इस फिल्म को बनाना सूरज के लिए खुद को दुनिया के सामने साबित करने का चैलेंज था. सूरज बताते हैं, ''मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पहले इंग्लिश में लिखी थी और अपने पिता जी को दिखाई. उन्हें और मेरी टीम को ये बहुत पंसद आई. उसके बाद मुझे इसे हिंदी में ट्रांसलेट करने के लिए कहा गया. स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद अब हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज था इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट चुनने का. हम शुरू से ही चाहते थे कि इस फिल्म के लिए हमें दो नए और फ्रैश चेहरे मिलें. जिसके लिए हमने न जाने कितने ही ऑडिशन लिए.''