Salman Khan Clicked At Mumbai Airport: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी सिक्योरिटी को लेकर सुर्खियों में हैं. मुंबई पुलिस ने अभिनेता को गन रखने का लाइसेंस दे दिया है. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान को ये सभी सिक्योरिटी मुहैया कराई जा रहा है. इसी बीच सोमवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान अपने सुरक्षाकर्मियों और भरोसेमंद अंगरक्षक शेरू से घिरे हुए नजर आए. एक्टर ने अचानक एयरपोर्ट पर पहुंचे कर फैंस को चौंका दिया.


सलमान खान और सलीम खान को हाल ही में एक खत के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी. सलमान ने अपनी गाड़ी भी अपग्रेड करा ली है वो अब बुलेटप्रूफ सफेद गाड़ी में मुंबई की सड़कों पर निकल रहे हैं. गुलाबी शर्ट और जींस पहने एक्टर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया. हालांकि सलमान खान फोटो क्लिक करवाने के लिए मीडिया के लिए नहीं रुके. एक्टर के फैंस उन्हें देखने के लिए रुके और चीखते हुए बोलने लगे लव यू भाई.






 


फैंस को दिया सलमान ने ऐसा रिएक्शन:


सलमान अपने परिवार से मिलने और फिल्म के सेट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच रहे हैं. उन्होंने न केवल अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है, बल्कि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म के सेट पर सुरक्षा गार्ड देखे गए हैं. बता दें पिछले महीने, सलमान ने पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से बंदूक लाइसेंस के लिए रिक्वेस्ट की थी. इस आवेदन के बाद पिछले हफ्ते सभी औपचारिकताएं पूरी की गई और रविवार को लाइसेंस के कागजात एक्टर को सौंप दिए गए. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) तेलुगू फिल्म 'गॉड फादर' में नजर आएंगे. इसके अलावा 'कभी ईद कभी दिवाली' में वो अभिनय के साथ प्रोडक्शन की भी कमान संभाल रहे हैं. कैटरीना कैफ के साथ उनकी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान में केमियो रोल में भी सलमान नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: 


Bhojpuri Song: लाल साड़ी पहने निधि झा ने धड़काया Pawan Singh का दिल, वीडियो देख झूम उठी महफ़िल


Entertainment News Live Updates: दीया मिर्जा की भतीजी का एक्सीडेंट में हुआ निधन, कैटरीना कैफ बनेंगी 'कॉफी विद करण' का हिस्सा