इस मशहूर सिंगर का सलमान ने जमकर उड़ाया था मजाक, कहा- अबे कह क्या रहा है, पहले भाई बोलता है, फिर..'
Salman Khan Made Fun Of This Singer: सलमान खान की दरियादिली के किस्से सुना रहे एक मशहूर सिंगर का सलमान ने जमकर मजाक उड़ाया था. लेकिन उस सिंगर ने भी अपनी बात रखने के लिए एक्टर को चुप करा दिया था.
Salman Khan Made Fun Of This Singer: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर है. सलमान ने कई एक्टर्स और एक्ट्रेस को अपनी फिल्म से लॉन्च किया है. वहीं उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई सिंगर को भी काम दिलवाया है. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ही सलमान की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.
सलमान को कई सेलेब्स गॉडफादर तक मानते हैं और इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया भी उन्हीं में शामिल है. हिमेश रेशमिया के करियर में सलमान खान का बड़ा हाथ रहा है. सलमान के कारण ही हिमेश को बॉलीवुड में काम मिल पाया था. लेकिन सलमान ने एक शो पर हिमेश का जमकर मजाक उड़ाया था. हिमेश सलमान द्वारा की गई मदद के बारे में बता रहे थे लेकिन तब सलमान हंसने लगे थे. हालांकि हिमेश ने उन्हें अपनी बात रखने के लिए चुप करा दिया था.
हिमेश से बोले सलमान- अबे कह क्या रहा है
सलमान खान बतौर गेस्ट एक सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में पहुंचे थे. उस शो का हिस्सा हिमेश रेशमिया भी थे. हिमेश ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कह था कि, मेरे लिए सलमान भाई गॉडफादर है. ये सुनकर सलमान हंसने लगते हैं और हंसते हुए कहते हैं कि, पहले सलमान भाई बुलाता है उसके बाद गॉडफादर बुलाता है. अबे कह क्या रहा है.
फिर हिमेश ने सलमान को कराया चुप
View this post on Instagram
सलमान की बात सुनने के बाद हिमेश रेशमिया ने कह कि, और मुझे जो प्लेटफॉर्म मिला है वो सलमान भाई की वजह से मिला है. वरना मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में नहीं आता. इन्होंने इतनी मदद की है मेरी और मेरी ही नहीं गुप्त दान के नाम पर तो इतना किया है. लोग 100 रुपये का दान देते हैं. इसी बीच सलमान कुछ कहने लगते हैं. लेकिन हिमेश उन्हें चुप कराते हुए कहते हैं सर प्लीज.
सलमान ने जो किया उसका जिक्र तक कहीं नहीं
सलमान की तारीफ करते हुए हिमेश थक नहीं रहे थे. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, और यहां इतना, इतना, इतना कुछ लोगों के लिए हुआ है. इंडस्ट्री के लोगों के लिए ही नहीं बाहर के लोगों के लिए भी जिससे जान पहचान ही नहीं हैं. इतना कुछ किया गया है मेरी आंखों के सामने किया गया हैं. और इसका जिक्र तक कही नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: 26 साल बड़े धर्मेंद्र के प्यार में पागल थीं ये Tv एक्ट्रेस, टूटते-टूटते बचा था हेमा मालिनी का घर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)