KIFF 2023: 29वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचकर सलमान खान ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, शेयर की तस्वीर
Salman Khan Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में 29वें इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. जहां उन्होंने स्टेज पर ममता बनर्जी के साथ डांस भी किया. इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
Kolkata International Film Festival: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में 29वें इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए 29वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचें. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं फेस्टिवल में सलमान ने सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की. अब इस मुलाकात की एक तस्वीर एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
कोलकाता में सलमान खान ने की ममता बनर्जी से मुलाकात
सलमान खान ने ममता बनर्जी के साथ ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें वो ममता बनर्जी के साथ बैठकर फंक्शन एंजॉय करते हुए दिखाई दिए. तस्वीर में सलमान खान ब्लैक कलर के सूट में काफी डेशिंग लग रहे हैं. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
वहीं तस्वीर के अलावा सलमान खान ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की है. जिसमें ममता बनर्जी सलमान खान का स्वागत करते हुए उनसे हाथ मिलाती हुई दिखाई दी हैं. इसके बाद दोनों फंक्शन के अंदर जाते हुए नजर आते हैं.
सलमान खान के साथ ममता बनर्जी ने किया डांस
इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस फिल्म फेस्टिवल का एक औऱ वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ममता बनर्जी स्टेज पर सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और अनिल कपूर के साथ उनके गानों पर थिरकती दिखाई दीं. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके साथ सौरव गांगुली और महेश भट्ट भी नजर आ रहे हैं.
#SalmanKhan dances with Bengal CM Mamata Banerjee and Mahesh Bhatt at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/fN2PKE22wM
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 5, 2023
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिखे थे. इमरान फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आए. वहीं कैटरीना कैफ और सलमान की जोड़ी ने भी दर्शकों को खूब दिल जीता.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply