Watch: नकली शाहरुख खान को देख छूटी Samlan Khan की हंसी, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक फनी वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जैसे ही डुप्लिकेट शाहरुख खान सलमान के सामने डायलॉग बोलना शुरू करता है, सुपरस्टार अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
![Watch: नकली शाहरुख खान को देख छूटी Samlan Khan की हंसी, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट salman khan met shah rukh khan duplicate tiger 3 star can not stop his laughter video viral Watch: नकली शाहरुख खान को देख छूटी Samlan Khan की हंसी, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/b6d360cd25107f6115e4891e5bb35f781701158546858851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Funny Video: बॉलीवुड स्टार्स के कई सारे डुप्लिकेट्स आपने देखे होंगे. लेकिन आज हम एक ऐसे डुप्लिकेट का वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर सलमान खान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो आग की तरह फैल रह है.
नकली शाहरुख खान को देख छूटी सलमान खान की हंसी
दरअसल, एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है क्योंकि वह खुद को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का डुप्लिकेट बता रहा है. हांलाकि, दूर दूर तक वह किंग खान की तरह नहीं लग रहा है. वहीं जब यह शख्स सलमान खान से मिला, तो भाईजान भी हैरान रह गए. इसी का एक वीडियो सामने आया है, जो बेहद फनी है.
View this post on Instagram
वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ये शख्स सलमान खान के सामने डायलॉग बोलना शुरू करता है, तो सुपरस्टार अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वह उसके सामने ही जोर जोर से हंसने लगते हैं. इस वजह से वह बार-बार वीडियो बनाने की कोशिश करता है लेकिन भाईजान बार-बार हंस पड़ते हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर दोनों का ये फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस सलमान खान की हंसी को देख लोटपोट हो रहे हैं. वहीं ये साल शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के लिए बेहद लकी साबित हुआ है. इस साल दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. एक तरफ जहां, पठान, जवान ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं सलमान की टाइगर 3 ने भी धुआंधार कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Tiger 3 में कैटरीना का 'टॉवल सीन' देख Vicky Kaushal ने दिया ऐसा रिएक्शन, पत्नी से सामने झुककर एक्टर ने कह दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)