नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का परिवार उनके कानूनी मुद्दों पर बहुत कम ही बात करता है. लेकिन हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में उनके जेल जाने के वाकयों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त खान परिवार कितने तकलीफ में रहा.
सलीम खान ने नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में बताया, ''जब सलमान खान को 18 दिन की जेल हुई थी तो हम लोगों को पानी पीते वक्त गिल्टी फील होता था, रात में एसी चलाते वक्त तकलीफ होती थी. हम सोचते थे कि वो किस हालत में सो रहा होगा. उसने बताया था कि वहां दरी बिछा देते हैं और पानी रख देते हैं. ये सब जानकर तकलीफ तो होती है. लेकिन लॉ में ऐसा कोई प्रॉविजन नहीं है कि मां या बाप को तकलीफ होती है तो बेटे को सजा नहीं होगी.''
सलमान खान ने खुद भी इस इंटरव्यू को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस इंटरव्यू में सलीम खान ने कैदी नंबर 343 जिक्र भी किया. सलीम खान के मुताबिक जेल में नाम सीधे नंबर में बदल जाता है. सलीम खान ने बताया है कि जब वो जोधपुर जेल में सलमान से मिलने गए तो वहां जेलर ने कहा कि कैदी नंबर 343 को लेकर आओ. सबने देखा तो वो सलमान थे और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी, बाल बिखरे हुए थे.
इस पर सलीम खान ने कुछ समय पहले एक आर्टिकल भी लिखा था कि कैसे नाम नंबरों में बदल जाता है. सलीम खान ने वो वाकया याद करते हुए बताया, ''वो आया थोड़ी देर बैठा रहा. उसकी मां से मैंने कहा कि रोना मत. मगर ऐसा कहां होता है. वो फूटकर रो पड़ीं. उसको इस बात की तकलीफ रही कि मैंने मां बाप को बहुत तकलीफ पहुंचाई है.''
यहां देखें पूरा इंटरव्यू