Salman Khan Mother Salma Khan Danced With Helen: सलमान खान की मां सलमा खान ने हाल ही में अपना 83वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सलमा खान अपनी फैमिली से साथ मस्ती करती नजर आईं. फिलहाल सलमा खान के बर्थडे की कई इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. इनमें एक वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा है. दरअसल वायरल वीडियो में सलमान खान की मां सलमा अपनी सौतन हेलन संग डांस करती नजर आ रही है.
अपने बर्थडे पर सौतन हेलन का हाथ थाम सलमा खान ने किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमा खान के बर्थडे के मौके पर एक शानदार पार्टी होस्ट की गई थी. जिसमें उनकी बेटियां अलवीरा और अर्पिता के साथ ही उनके बेटे सोहेल खान और नाती-पोते भी पहुंचे थे. वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमा खान अपने शौहर सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन का हाथ थामे हुए डांसिंग क्वीन पर थिरकती नजर आ रही हैं. दोनों की इस बॉन्डिंग की हर कोई तारीफ कर रहा हैं.
सलमा खान ने काटा खास केक
दूसरे वीडियो में सोहेल खान अपनी मां सलमा के साथ डांस करते नजर आए. इस दौरान सोहेल भी अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए. एक और वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान की मां सलमा के बर्थडे के लिए खास केक भी मंगवाया गया था. सलमान ने अपने परिवार और फ्रेंड्स की मौजूदगी में पहले केक पर लगी कैंडल्स बुझाईं और फिर केक काटा. इस दौरान पार्टी में आए गेस्ट 'बार-बार दिन ये आए' गाना गाते हुए नजर आए.
सलमान खान ने भी अपनी मदर इंडिया को बर्थडे किया विश
सलमान खान ने भी एक वीडियो शेयर कर अपनी मां सलमा खान को बर्थडे विश किया. वीडियो में सलमा अपने बेटों के साथ डांस करती नजर आईं. वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ''मम्म्म्मी, जन्मदिन मुबारक हो... मदर इंडिया, हमारी दुनिया.''
सलमा और हेलन में है स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग
बता दें कि सलमा खान ने हेलेन के साथ अपने पति सलीम की शादी को ना केवल स्वीकार किया बल्कि आज वे अपनी सौतन संग एक करीबी रिश्ता शेयर करती हैं. सलमा और हेलेन दोनों को अक्सर सभी बच्चों के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. ज़ूम के साथ एक पुराने इंटरव्य़ू में, सलीम खान ने एक बार याद किया था कि कैसे उन्होंने सलमा खान और उनके बच्चों को अपनी दूसरी शादी की खबर दी थी.
उन्होंने कहा था, ''हेलेन से शादी करने का मेरा फैसला इसलिए नहीं था कि मैं अपनी शादी से परेशान था या निराश था. यह कोई अचानक फैसला नहीं था कि मैं हेलेन से शादी करना चाहता हूं. मुझे काफी समय लग गया. मैं पहला इंसान था जिसने सलमा को बताया कि हेलेन मेरी जिंदगी में है, इससे पहले कि वह इसे गॉसिप मैग्दीन या किसी और से सुन पाती."
ये भी पढ़ें:-दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला