Salim Khan Helen Marriage: सलमान खान फिल्म्स और एक्स्ल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के तहत एक डॉक्यूसीरीज का निर्माण किया गया है. इस डॉक्यूसीरीज का नाम 'एंग्री यंग मैन' है जो सलीम-जावेद की कहानी को बताती है. बीते जमाने के सुपरहिट स्क्रीनराइटर और डायलॉग्स राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर की लाइफ के कुछ विवादित पन्नों को इस सीरीज में दिखाया गया है. प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज के तीन एपिसोड्स देख सकते हैं.


इसी सीरीज में सलीम खान की दूसरी शादी को लेकर एक किस्सा सामने आया. जब सलीम खान से पूछा गया कि उनकी और हेलन की शादी की बात जब सलमा खान (पहली वाइफ) को पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था? इसपर सलीम खान ने हंसते हुए जवाब दिया.


सलीम खान और हेलन की शादी पर सलमा खान का रिएक्शन


सलीम खान और हेलन ने साल 1981 में शादी की थी. तब सलमान खान लगभग 16 साल के थे और उनसे दो साल छोटे अरबाज लगभग 14 साल के थे. सोहेल खान काफी छोटे थे और अर्पिता भी छोटी थीं. इसी सीरीज में अरबाज खान ने कहा कि वो और सलमान उस समय बोर्डिंग स्कूल भेज दिए गए जिससे उनकी पढ़ाई पर कोई असर ना हो. बाद में वो लोग छुट्टियों में आए तो सलीम खान ने उनसे हेलन को मिलवाया और बताया कि  तुम लोग अभी नहीं समझोगे.






सलीम खान ने इसी सीरीज में कहा, 'मुझे प्यार हो गया था और मैंने ये बात सलमा को बताया. उन्होंंने उस समय कुछ कहा तो नहीं लेकिन समझ आया कि उन्हें अच्छा तो नहीं लगा था. फिर जब बच्चे आए तो वो ज्यादा हैरान लगे. मैंने उनको बोला कि जब बड़े होगे तब समझ जाओगे.' वहीं अरबाज खान ने कहा, 'मां बोलती थी जाओ हेलन को बुला लाओ तो हम बुला लाते थे लेकिन हमें अपनाने में टाइम लगा.'


सलमान खान ने कहा, 'डैडी ने किसी के साथ अनफेयर नहीं किया. हां थोड़ा मां के लिए बुरा लगा लेकिन मां ने हमें समझाया कि वो भी हमारी मां हैं और उन्हें प्यार करो. उनका नेचर अच्छा था और हम धीरे-धीरे समझे कि वो भी हमें अपनों की तरह ही चाहती हैं. अब मैं कह सकता हूं मेरे पास मां है वो भी दो-दो (हंसते हुए).' बता दें, सलीम खान और हेलन की कोई संतान नहीं हुई.






कब हुई थी सलमा और सलीम खान की शादी?


सलीम खान का अफेयर हिंदू लड़की सुशीला चरक के साथ हुआ. इसी सीरीज में सलीम खान ने बताया कि उनकी फैमिली ने कह दिया था या तो शादी कर लो या फिर वो उनकी जबरदस्ती किसी और से शादी करा देंगे. साल 1964 में सलीम खान ने सुशीला चरक से शादी की और निकाह के बाद उनका नाम सलमा खान पड़ा. साल 1965 में सलीम और सलमा खान की पहली संतान सलमान हुए. इनके बाद अरबाज खान, अलवीरा और फिर सोहेल हुए. अर्पिता को सलीम खान ने गोद लिया था लेकिन उन्हें अपनी बेटी से बढ़कर प्यार दिया. 


यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के कलेक्शन में शामिल हुई एक और ब्रांड न्यू कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश