Untold Story: अपनी ही बारात में घोड़ी से लुढ़के थे Aayush Sharma, बोले- सलवार अटक गई और मैं Aamir Khan पर जा गिरा
Aayush Sharma Life: 'अंतिम' फिल्म के एक्टर आयुष शर्मा(Aayush Sharma) ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी बारात में घोड़ी से लुढ़क गए थे.
![Untold Story: अपनी ही बारात में घोड़ी से लुढ़के थे Aayush Sharma, बोले- सलवार अटक गई और मैं Aamir Khan पर जा गिरा Salman Khan movie antim actor aayush sharma says he fell off from horse on aamir khan at his baraat Untold Story: अपनी ही बारात में घोड़ी से लुढ़के थे Aayush Sharma, बोले- सलवार अटक गई और मैं Aamir Khan पर जा गिरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/f43d4d3df175ff1d8007a2a96c668541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aayush Sharma First Movie 'Antim': बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी करने वाले आयुष शर्मा ने द कपिल शर्मा शो में एक्टर आयुष शर्मा ने मजेदार किस्सा सुनाया जिसको सुनकर दर्शकों समेत सभी ठहाके मारकर हंसने लगे थे. आयुष शर्मा फिल्म अंतिम का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान के साथ कॉमेडी शो पहुंचे थे. आयुष शर्मा ने अपनी शादी का मजेदार किस्सा शेयर किया जब वह अपनी ही बारात में घोड़ी से लुढ़क गए थे.
आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से नवंबर 2014 में शादी की थी. आयुष शर्मा ने शादी का किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'वह बारात लेकर जब घोड़ी पर आ रहे थे. तो फाइनली जब वो एंड तक पहुंचे. तब उन्हें अर्पिता के बीच-बीच में मैसेज आ रहे हैं कि वो अभी रेडी नहीं है. घोड़ी थोड़ा-सा स्लो चलाओ.' आय़ुष इसी के साथ कहते हैं 'यह मेरे हाथ में थोड़ी ना है.'
आयुष ने कॉमेडी शो में बताया, 'जैसे ही मैं वहां पहुंचा, आमिर भाई वो आए और उन्होनें बोला- मैं आपको घोड़ी से उतारता हूं. आयुष ने आगे बताया कि वहां मेरी सलवार अटक गई मेरे पैरों में और जाकर वह आमिर भाई के ऊपर ही गिर गया.'आयुष शर्मा ने बताया, 'वो मुझे हाए बोलने आए और मैं उनके ऊपर ही गिर गया. मैं खुद की शादी में शर्म के मारे चेहरा बार-बार छुपा रहा था कि उनको याद आएगा यह लड़का उनके ऊपर ही गिरा था.'
View this post on Instagram
आयुष शर्मा ने कॉमेडी शो में बताया कि जब वह अर्पिता के परिवार यानी सलमान खान और बाकी लोगों से मिले थे तो उनके साथ क्या होता था. आयुष ने बताया वह एकदम दुबले-पतले थे और वहां सभी की बढ़िया बॉडी थी. आयुष ने बताया कि जब वह अर्पिता से मिलने घर जाते थे तो वहां स्विमिंग पूल में सलमान भाई के साथ जाने में उन्हें शर्म आती थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)