14वें दिन सलमान खान की 'भारत' ने 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, जानें पूरा कारोबार
सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है. फिल्म को 42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ओपनिंग हासिल हुई थी, हालांकि अब इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.
![14वें दिन सलमान खान की 'भारत' ने 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, जानें पूरा कारोबार Salman Khan Movie Bharat enters in 200 crore club in 14th day 14वें दिन सलमान खान की 'भारत' ने 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, जानें पूरा कारोबार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/19184239/BHARAT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. फिल्म 14वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 42 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग हासिल करने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब बेहद धीमे रफ्तार से कमाई कर रही है, लेकिन फिर भी फिल्म 200 करोड़ को पार करने में कामयाब हो गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'भारत' ने दूसरे हफ्ते मंगलवार को 2.32 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इसके साथ ही फिल्म की कमाई 201.86 करोड़ तक पहुंच गई. सलमान की इस फिल्म का उनके फैंस को काफी लंबे समय से इंतज़ार था. रिलीज़ के बाद से सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने को लेकर फैंस में काफी उत्साह भी नज़र आया, हालांकि अब इसकी कमाई के आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि दर्शक अब फिल्म देखने थिएटर तक नहीं जा रहे हैं.
#Bharat scores double century at the BO... Crosses ₹ 200 cr mark... Is best in North, although biz has slowed down in other circuits... [Week 2] Fri 4.30 cr, Sat 6.37 cr, Sun 6.19 cr, Mon 2.63 cr, Tue 2.32 cr. Total: ₹ 201.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2019
यहां देखें घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'भारत' ने किस दिन कितने कमाए:-
पहले दिन- 42.30 करोड़ रुपए दूसरे दिन- 31 करोड़ रुपए तीसरे दिन- 22.20 करोड़ रुपए चौथे दिन- 26.70 करोड़ रुपए पांचवें दिन- 27.90 करोड़ रुपए छठे दिन- 9.20 करोड़ रुपए सातवें दिन- 8.30 करोड़ रुपए आठवें दिन- 6.25 करोड़ नौवें दिन- 5.25 करोड़ दसवें दिन- 4.30 करोड़ ग्यारहवें दिन- 6.37 करोड़ बारहवें दिन- 6.19 करोड़ तेरहवें दिन- 2.63 करोड़ चौदहवें दिन- 2.32 करोड़
कुल कमाई- 201.86 करोड़ रुपए
आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' को फिल्म समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. हालांकि दर्शक फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं, जिसकी बदौलत सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ के क्लब में भी जगह बना लेगी.
फिल्म की कमाई से सलमान खुश फिल्म की कमाई से सलमान खान सहित पूरी स्टार कास्ट बहुत खुश है. सलमान ने इस कमाई पर पहला रिएक्शन दिया है. सलमान ने हाल ही में कहा, "मेरे लिए मेरी सभी फिल्मों की सफलता बहुत महत्वपूर्ण है. भारत एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए हमने काफी मेहनत की है..यह मेरी हर फिल्म के साथ होता है. मैं फिल्म में विश्वास करता हूं..मैं अभी बहुत खुश हूं कि फैंस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और मैं इसकी प्रशंसा करता हूं. वास्तव में दर्शकों ने फिल्म में सबके प्रदर्शन को सराहा है..यह जबरदस्त है."
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए भी सलमान खान ने कहा, ''ये आंकड़ा ये कहता है कि दर्शकों को फिल्म बहुत पंसद आई है और हम उनके शुक्रगुजार हैं कि सबने फिल्म देखी. ये आंकड़े एक बार फिल्म देखने से नहीं आते हैं, ये फिल्म बार बार देखने से आते हैं. शुक्रिया आपका.''
आपको बता दें कि 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और आसिफ शेख जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 6 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है. जिसमें विदेशों में इसे 1300 स्क्रीन्स मिले हैं.
यहां देखें सलमान-कैटरीना का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)