मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' को सोशल मीडिया पर लोग निशाने पर ले रहे हैं. यूजर्स के एक समूह ने दावा किया है कि सलमान खान की इस फिल्म में कथित तौर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. इस दावे के बाद ट्विटर पर हैशटैग 'बॉयकॉट दबंग 3' ने भी ट्रेंड किया.
यूजर्स का दावा है कि 'हुड हुड दबंग' गाने में एक साधु भगवा कपड़ों में गिटार बजाकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है जो कि हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ है और इससे छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की बात कही है.
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाला अपना गुस्सा
ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से ही लोग इस बारे में अपना गुस्सा प्रकट करते हुए ट्वीट कर फिल्म के बॉयकॉट की बात कह रहे हैं. इसी के चलते ट्विटर पर हैशटैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा, "हैशटैग 'बायकाट दबंग 3' फिल्म में नदी किनारे आपत्तिजनक तरीके से संतों को सलमान खान के साथ डांस करते हुए दर्शाया गया है. जिनमें से कुछ पश्चिमी तरीके से गिटार बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं."
एक यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड जान बूझकर यह सारी हरकतें सिर्फ नाम और धन के लिए करता है. उन्हें लोगों की धार्मिक आस्था की कोई चिंता नहीं है. हमें कुछ ऐसा करना होगा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़े. इसलिए, हैशटैग बायकाट दबंग 3."
साधुओं का अपमान करना हमारी संस्कृति का अपमान
एक अन्य ने लिखा, "हमें अपने साधु और महाऋषियों पर गर्व है जिन्होंने हमें कई अविष्कार दिए जिसका आज दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे महान साधुओं का अपमान करना हमारी संस्कृति का अपमान करने जैसा है." इस मामले पर अभी तक अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
बता दें कि 'दबंग 3' का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. इसी फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में भी कदम रख रही हैं. फिल्म में सलमान और सई के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान और माही गिल जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसमें विलेन के तौर पर साउथ के स्टार किच्चा सुदीप दिखाई देंगे. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर चेक बाउंस मामले में FIR दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें