नई दिल्ली: सलमान मतलब हिट, सलमान मतलब सुपरहिट और सलमान खान मतलब गारंटीड ब्लॉकबस्टर. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले करीब 10 सालों में सलमान खान हिंदी सिनेमा के एक ऐसे नायक के तौर पर उभरें हैं, जिनकी फिल्म रिलीज़ ही इसलिए होती है, ताकि वो बड़े परदे पर छा सके. अब सलमान आज अपनी कामयाब फ्रैंचाइज़ी 'दबंग 3' के साथ बड़े परदे पर आए हैं.
'दबंग 3' में सलमान खान ने हर वो चीज़ डालने की कोशिश की है, जिनकी उनके फैंस को उनसे उम्मीद रहती है. खास बात ये है कि 'दबंग 3' की कहानी और स्क्रीनप्ले खुद सलमान खान ने ही लिखी है. उन्होंने इस फिल्म में कई चीज़ों को शामिल किया है, जिसे जानने के लिए आपको थिएटर जाना होगा. फिल्म में चुलबुल पांडे का बेहद खास अवतार देखने को मिला है. सलमान ने इस फिल्म को हिट कराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
फिल्म में सलमान खान शर्टलेस भी हुए हैं. सलमान का शर्टलेस अवतार उनके हर फैन को पसंद आता है. ऐसा ही कुछ इस फिल्म में भी हुआ है. दर्शकों ने फिल्म के क्लाइमैक्स की काफी तारीफ की है. क्लाइमैक्स में जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ आ रहे हैं.
यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू: Dabangg 3 Review: 'दबंग 3' देखने का है प्लान तो यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू, बदल सकता है मूड
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, अरबाज़ खान और किच्चा सुदीप जैसे सितारे हैं. सुदीप ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. 'दबंग 3' से सई मांजरेकर ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.
इससे पहले 'दबंग' और 'दबंग 2' में चुलबुल पांडे की दबंगई और रज्जो से उसका रोमांस दिखाया गया था, लेकिन इसका तीसरा पार्ट इसका सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले खुद सलमान ने ही लिखी है. 'दबंग 3' में सलमान की जवानी के दिन दिखाए गए हैं. इसमें उनके कम उम्र के प्यार के रूप में सई मांजरेकर को दिखाया गया है. फिल्म में नौजवान सलमान के पुलिस अफ्सर बनने से लेकर रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) से मुहब्बत तक की कहानी को दिखाया गया है. हालांकि फिल्म में बहुत कुछ है, जिसे जानने के लिए आपको खुद थिएटर जाकर ये फिल्म देखनी पड़ेगी.