Wanted Actress Ayesha Takia: बॉलीवुड में कुछ सितारे आते हैं जो किस्मत के तेज होते हैं. उन्हें काम पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और बड़ा मौका मिल जाता है. उनमें से एक एक्ट्रेस आयशा टाकिया भी हैं जिन्हें सलमान खान, शाहिद कपूर, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन बहुत जल्दी उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया.
आयशा टाकिया ने शादी की और एक्टिंग करियर छोड़कर लाइमलाइट से भी दूर हो गईं. हालांकि आप उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. लेकिन फिल्मी दुनिया से जुड़े किसी इवेंट पर अब आयशा नहीं जाती हैं. चलिए बताते हैं आयशा ने ऐसा क्यों किया?
आयशा टाकिया ने क्यों छोड़ा एक्टिंग करियर?
आयशा टाकिया ने लगभग 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था. पढ़ाई के साथ आयशा विज्ञापन में एक्टिंग करने लगी थीं. आयशा सबसे पहले हेल्दी ड्रिंक के विज्ञापन में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं. इसके बाद लगभग 16-17 साल की उम्र में आयशा को फाल्गुनी पाठक के सुपरहिट गाने 'मेरी चूनर उड़-उड़ जाए' में देखा गया. इसके बाद दूसरे म्यूजिक वीडियो 'नहीं नहीं अभी नहीं' में आयशा नजर आईं.
आयशा टाकिया ने साल 2004 में आई फिल्म टार्जन: द वंडर कार से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें इनके काम को पसंद किया गया. इसके बाद आयशा ने 'दिल मांगे मोर', 'सोचा ना था', 'डोर', सलाम-ए-इश्क', 'फुल एंड फाइनल' और 'पाठशाला' जैसी फिल्मों में देखा गया. आयशा की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'वॉन्टेड' थी जिसके बाद इनका नाम वॉन्टेड गर्ल पड़ गया. इस फिल्म में आयशा सलमान खान के साथ नजर आईं और आयशा के काम की भी तारीफ हुई थी.
आयशा ने साल 2011 तक ही फिल्में कीं क्योंकि उसके बाद फिल्में करना छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा टाकिया जब पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो उन्हें इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा और उसके बाद वो वापसी के बारे में सोच नहीं पाईं. आयशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. आयशा अभी एक बेटे की मां हैं और बच्चे के साथ वो समय बिताती हैं, साथ ही फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं, हालांकि आयशा अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ ही जाती हैं.