Wanted Unknown Facts: 'एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपनी आप की भी नहीं सुनता'...ये डायलॉग सलमान खान की पहचान बन गया. जिसे उन्होंने फिल्म वॉन्टेड में बोला था और ये डायलॉग सलमान की पर्सनैलिटी को भी मैच करती है. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो चुके हैं और इन सालों में भी फिल्म की लोकप्रियता कम नहीं हुई.


फिल्म वॉन्टेड बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और गाने सुपहिट हुए लेकिन ये फिल्म सलमान खान के लिए वरदान साबित हुई थी. इस फिल्म की कितनी कमाई हुई, इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं और इससे जुड़े कुछ किस्से चलिए आपको बताते हैं.




'वॉन्टेड' की रिलीज को 15 साल पूरे


18 सितंबर 2009 को रिलीज हुई फिल्म वॉन्टेड का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था और फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म वॉन्टेड मे सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे, इसमें आयशा टाकिया, महेश माजरेकर, महक चहल, प्रभु देवा और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आए थे.


'वॉन्टेड' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म वॉन्टेड की रिलीज को 15 साल भले हो गए हैं और इस फिल्म के बाद कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. Sacnilk के अनुसार, फिल्म वॉन्टेड का बजट 50 करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 87.44 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.




'वॉन्टेड'के अनसुने किस्से


सलमान और आयशा टाकिया की इकलौती लेकिन बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से हैं जिन्हें शायद ही कोई जानता हो, इन सभी जानकारी को आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.


1.कई फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान खान की 'वॉन्टेड' को लेकर क्रेज देखने को मिला. लंबे समय के बाद सलमान खान को इतनी कामयाब फिल्म मिली थी.



2.'वॉन्टेड' महेश बाबू की तेलुगू फिल्म पोकिरी (2006) का हिंदी वर्जन थी. फिल्म के लिए शाहरुख खान को चुना गया था लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट किया और बाद में सलमान को फिल्म ऑफर हुई.


3.बतौर डायरेक्टर प्रभु देवा ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके पहले वो कुछ फिल्मों में बतौर डांसर नजर आ चुके थे.


4.कई फ्लॉप के बाद 'हम आपके हैं कौन' (1994) ने, वहीं उसके बाद कुछ फ्लॉप हुईं लेकिन फिर 'करण अर्जुन' (1995) और इसके बाद कुछ फ्लॉप हुईं फिर 'जुड़वा' (1997) ने सलमान खान के करियर को ग्रो दिया. इसके बाद 'वॉन्टेड' ने सलमान के करियर को बचाया था.


5.'वॉन्टेड' के बाद 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'रेडी', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान'  जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सलमान बॉक्स ऑफिस किंग बन गए थे.


यह भी पढ़ें: बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी को मिली जान से मारने की धमकी, जल्दी में दिल्ली से मुंबई हुए रवाना