Salman Khan Movies: डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का प्रमोशन जोरों से चल रहा है. डायरेक्टर ने हाल ही में प्रमोशन के दौरान सलमान खान के बारे में बात की.


लल्लनटॉप से बातचीत में निखिल ने बताया कि वो सलमान खान के साथ ज्यादा काम क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि सलमान के साथ काम करते वक्त बॉक्स ऑफिस का प्रेशर रहता है और वो इससे दूर रहना चाहते हैं.


सलमान की फिल्मों पर 300 करोड़ कमाने का प्रेशर


निखिल ने कहा, 'सलमान खान की फिल्म को 300 करोड़ कमाना ही होगा. अगर उनकी फिल्म 300 करोड़ से कम कमाती है तो उन्हें बुरा लगता है.  फिल्म को उतना बड़ा होना ही होगा. मैं ये प्रेशर नहीं लेना चाहता हूं. मैं रात में चैन की नींद सोना चाहता हूं. मैं 300 करोड़ की फिल्म का बोझ नहीं उठाना चाहता. मैं वो ही फिल्में करता हूं जो मैं करना चाहता हूं. मैं सलमान से प्यार करता हूं वो मेरे मसीहा हैं.'






डायरेक्टर ने सलमान को बताया मसीहा


निखिल ने सलमान को मसीहा कहा. उन्होंने बताया कि सलमान जब भी जिसे जरुरत होती है उसके पास जाते हैं.


निखिल ने कहा- ''इमरजेंसी में मुझे कॉल करना.' मेरे लिए सलमान ये हैं. मुझे पता है कि वो सबकुछ छोड़कर आ जाएंगे. भले ही वो बड़ा एक्शन सीन कर रहे हों. अगर कोई उन्हें बुलाता है तो सलमान कहते हैं मैं जाऊंगा, वो शख्स परेशानी में है. सलमान इंडस्ट्री के मसीहा हैं. लेकिन मैं 300-400 करोड़ का तनाव नहीं लेना चाहता हूं. अगर ऐसा होता है तो बढ़िया, लेकिन मैं स्ट्रैस नहीं लेना चाहता हूं.'


बता दें कि निखिल और सलमान ने सलाम ए इश्क और हीरो में साथ काम किया है.


ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर संग एयरपोर्ट पर भिड़ गई थीं ये हसीना, बोलीं- ' वो कैटफाइट नहीं थी, मर्दों की तो मुक्केबाजी हो जाती है'