Salman Khan Movies Opening Day Collection: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस साल दिवाली पर अपनी नई फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी नजर आएगी. 'टाइगर 3' के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. लोग बढ़-चढ़कर फिल्म को पहले दिन देखने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'टाइगर 3' पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. आइये इससे पहले सलमान खान की पिछली फिल्मों पर नजर डालते हैं कि उनकी पहले दिन कितनी कमाई हुई थी.
फीका रहा पिछली फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन
'टाइगर 3' से पहले सलमान खान की इसी साल 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई थी. भारत में इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में 'किसी का भाई किसी की जान' का टोटल बिजनेस 182.44 करोड़ रुपये रहा है.
'भारत' और 'प्रेम रतन धन पायो' ने की सबसे ज्यादा कमाई
साल 2019 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था. इस मूवी का ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये का बिजनेस रहा है. 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान को अब तक सबसे तगड़ी ओपनिंग दी है. वहीं, साल 2016 में 'प्रेम रतन धन पायो' दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
क्या टाइगर 3 तोड़ पाएगी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड?
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर, 2023 को रिलीज हो रही है. इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने विलेन का रोल निभाया है. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान और इमरान हाशमी आमने-सामने होंगे. अब देखना होगा कि 'टाइगर 3' पहले दिन सलमान खान की पिछली फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाती है कि नहीं? इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) ने किया है.
यह भी पढ़ें- King Of Rap: मशहूर इंडियन रैपर, जो साउथ फिल्मों में बना खलनायक, अंडरवर्ल्ड से खौफजदा होकर छोड़ दिया था देश