Salman Khan की 'Dabangg 4' पर जल्द शुरू होगा काम, अरबाज खान ने शेयर किया फिल्म से जुड़ा ये बड़ा अपडेट
Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने कहा है कि वे सलमान खान के साथ जल्द ही दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पहले वे दोनों अपने सभी कमिंटमेंटेस पूरा करेंगे.
![Salman Khan की 'Dabangg 4' पर जल्द शुरू होगा काम, अरबाज खान ने शेयर किया फिल्म से जुड़ा ये बड़ा अपडेट Salman Khan much awaited Dabangg 4 will start soon, reveals Arbaaz Khan Salman Khan की 'Dabangg 4' पर जल्द शुरू होगा काम, अरबाज खान ने शेयर किया फिल्म से जुड़ा ये बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/5d3cf46e5f1b8d345a9bd807a296fb1c1667891020395209_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arbaaz Khan on Dabangg 4: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) जल्द ही वेब सीरीज 'तनाव' में नजर आएंगे. इस सीरीज में मानव विज, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा सहित कई आर्टिस्ट है. वहीं सलमान खान स्टारर 'दबंग' फ्रैंचाइज़ी के साथ फिल्म मेकर और डायरेक्टर बने एक्टर ने ये भी कंफर्म किया है उनकी दबंग फिल्म की चौथी इंस्टॉलमेंट भी कार्ड पर है.
कब शुरू होगी ‘दबंग 4’
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने कहा है कि ‘दबंग 4’ पाइपलाइन में है लेकिन सलमान और उन्हें दोनों को फिल्म शुरू करने के लिए पहले के अपने सभी कमिटमेंट्स से फ्री होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 'दबंग 3' और 4 के बीच का समय उतना लंबा नहीं होगा जितना 'दबंग 2' और 3 के बीच था. अरबाज ने कहा कि एक बार जब सलमान और वह दोनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट खत्म कर लेंगे, तो वे खुद को एक कमरे में बंद कर स्क्रिप्ट पर काम करना चाहेंगे क्योंकि यह उन दोनों के बहुत करीब का प्रोजेक्ट है. इसलिए, वे इंडिविजुअल रूप से इस पर फैसला नहीं ले सकते है. दोनों को मिलकर इस पर काम करना है.
View this post on Instagram
'दबंग 4' प्यार, दिल और मेहनत के साथ करना चाहते हैं
एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने आगे कहा कि 'दबंग 4' एक ऐसी चीज है जिसे वे बहुत प्यार, दिल और मेहनत के साथ करना चाहते हैं. वे इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि दर्शक इससे क्या उम्मीद करते हैं.
सलमान-अरबाज वर्क फ्रंट
फिलहाल, सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' पर काम कर रहे हैं और टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टॉलमेंट भी अगले साल रिलीज होगी. इस बीच, सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण द्वारा निर्देशित अरबाज की वेब-सीरीज़ 'तनाव' का प्रीमियर 11 नवंबर को होगा.
ये भी पढ़ें:-Ranveer Singh के हाथ लगी ये बिग बजट पैन इंडिया फिल्म, 3 भागों में होगी रिलीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)