नई दिल्ली: सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. अब्दुल्लाह 38 साल के थे. अचानक उनके निधन से सभी हैरान रह गए. अब्दुल्लाह, सलमान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' के तहत काम करने वाले ब्रांड 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' का कामकाज देखा करते थे.


दो दिनों पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. सलीम खान के चचेरे भाई मतीन खान के मुताबिक अब्दुल्लाह को डायबिटीज़ की दिक्कत थी. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उनकी मौत दिल से जुड़ी बीमारी के चलती हुई. अब्दुल्लाह के निधन के बाद सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हम हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे."



मतीन खान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया था कि अब्दुल्लाह को बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक था. अब्दुल्लाह का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर भी ये साफ हो जाता है कि वो बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी सीरियस थे. उनके अकाउंट पर कई तस्वीरें हैं जिनमें वो जिम में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं.


अब्दुल्लाह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थे. उनका आखिरी पोस्ट चर्चा में है. अब्दुल्लाह ने आखिरी बार पिछले महीने 28 फरवरी को अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और साथ में लिखा था, "हम गिरते हैं, हम टूटते हैं, हम फेल होते हैं, लेकिन फिर हम उठते हैं, हम ठीक होते हैं, हम जीतते हैं."



सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अब्दुल्लाह को याद किया. उन्होंने अब्दुल्लाह के आखिरी पोस्ट का हवाला देते हुए लिखा, "जैसा कि तुमने कहा था 'हम गिरते हैं, हम टूटते हैं, हम फेल होते हैं, लेकिन फिर हम उठते हैं, हम ठीक होते हैं, हम जीतते हैं' अब्दुल्लाह तुम बहुत जल्दी चले गए."



आपको बता दें कि अब्दुल्लाह सलमान खान की बुआ के बेटे के बेटे थे. वो करीब 10 साल पहले इंदौर से मुंबई आए थे और सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के साथ जुड़ गए थे.