Salman Khan ने एक अजनबी हसीना संग शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस में मची खलबली, कहा- 'क्या भाई ने शादी कर ली?'
Salman Khan New Post: सलमान खान अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने एक अजनबी हसीना संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर फैंस के बीच हलचल मच गई है.
![Salman Khan ने एक अजनबी हसीना संग शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस में मची खलबली, कहा- 'क्या भाई ने शादी कर ली?' Salman Khan New Post On Instagram Creates Buzz fans says bhabhi mil gayi Salman Khan ने एक अजनबी हसीना संग शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस में मची खलबली, कहा- 'क्या भाई ने शादी कर ली?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/242c5d88270252feddcacd1e5971a09d1696755428347851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan New Post: सलमान खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियां तो बटोर ही रहे हैं लेकिन इस बीब उन्होंने एक नई फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया है. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर अब चोरों तरफ बज बना हुआ है.
कौन है ये सलमान खान के साथ ये हसीना
भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी हसीना के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक अजनबी हसीना की पीठ दिख रही है, जिसने एक्टर के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है. वहीं इस खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा 'मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा...'
View this post on Instagram
फैंस बोले-फाइनली, भाभी मिल गई
वहीं अब इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है. फैंस बेहद एक्साइडेट हैं ये जानने के लिए कि आखिर ये लड़की है कौन. कई लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि 'फाइनली, भाभी मिल गई.' वहीं किसी ने पूछा कि 'क्या भाई ने शादी कर ली?' अब इन सभी सवालों का जवाब तो कल ही मिल पाएगा.. जी हां, सलमान खान ने जो फोटो शेयर की है, उसपर लिखा हुआ है कि 'कल मैं अपने दिल की एक बात आप सभी से शेयर करने वाला हूं.'
टाइगर 3 दिवाली पर होगी रिलीज
वहीं 'टाइगर 3' की बात करें तो कैटरीना और सलमान खान की यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो रही है. सलमान के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)